Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: खुशखबरी! गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाने के लिए आगे आए 551 प्राइवेट स्कूल, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:35 AM (IST)

    Haryana Latest News वे लोग जिनकी सालाना तनख्वाह 80 हजार रुपए से कम है। उनके लिए एक खुशखबरी है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) की सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत इस बार हरियाणा में 551 मान्यता प्रात निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे। वह भी नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही। अप्लाई करने के लिए 31 मार्च तक का समय है।

    Hero Image
    Haryana News: खुशखबरी! गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाने के लिए आगे आए 551 प्राइवेट स्कूल

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Latest News: मुख्यमंत्री समान शिक्षा, राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत इस बार हरियाणा में 551 मान्यता प्रात निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे। वह भी नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

    सालाना एक लाख 80 हजार रुपये तक सालाना आय वाले परिवार अपने बच्चों को सरकारी खर्च (Kaam ki khabar) पर निजी स्कूल में दाखिले के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक सरकारी स्कूलों के कक्षा चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थी पसंद के निजी स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि उन्हें दाखिले के लिए अपने खंड के ही किसी स्कूल को चुनना होगा।

    चिराग योजना में दर्शाए गए निजी स्कूल में अगर किसी कक्षा में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो एक से पांच अप्रैल तक लक्की ड्रा निकाला जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों के दाखिला होंगे। चिराग योजना के तहत दाखिला देने की सहमति वाले सभी निजी स्कूलों को 10 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर इसकी सूचना विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगानी होगी।

    इसके साथ ही 15 अप्रैल तक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी बच्चों का दाखिले का डेटा दर्शाना अनिवार्य होगा। निजी विद्यालयों को फार्म-6 में दर्शाए गए शुल्क के हिसाब से सरकार द्वारा बच्चों की फीस का भुगतान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Hayrana Crime: रस्सी से पति का दबाया गला, खड्डा खोदकर दफनाया शव... दोषी पत्नी और प्रेमी को अदालत आज सुनाएगी सजा