Move to Jagran APP

हुड्डा के विरुद्ध चार्जशीट के बाद हरियाणा की सियासत में उबाल

कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। हुड्डा समर्थकों व भाजपा नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 05 Feb 2018 02:27 PM (IST)Updated: Tue, 06 Feb 2018 12:29 PM (IST)
हुड्डा के विरुद्ध चार्जशीट के बाद हरियाणा की सियासत में उबाल

जेएनएन, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद सियासत गरमा गई है। हुड्डा समर्थक जहां इस चार्जशीट को भाजपा सरकार की राजनीतिक दुर्भावना करार दे रहे हैं, वहीं सरकार के लोगों का कहना है कि जिसने जैसा किया, वैसा भरना पड़ेगा। इस बीच, सीबीआइ कुछ और चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर हुई बैठक में भी इस चार्जशीट की चर्चा होती रही। सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने एक स्वर में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने चंडीगढ़ में मोर्चा संभाला तो दिल्ली में रणदीप सुरजेवाला, गीता भुक्कल और रघुबीर कादियान ने अलग से हुड्डा के हक में हुंकार भरी।

हुड्डा समर्थकों की एकजुटता के बीच हरियाणा सरकार की ओर से भी पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी व रोहतक में साफ संकेत दिया कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसे किए का फल भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजीव जैन और कांग्रेस प्रवक्ता रमन मलिक भी हुड्डा पर हमलावर हुए।

सीबीआइ के हाथ कुछ लगा होगा, तभी तो चार्जशीट दाखिल हुई : मनोहर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार सीबीआइ ने मामला दर्ज किया है। उसके हाथ कोई प्रमाण लगे होंगे, तभी तो चार्जशीट दायर की है। पहले हुड्डा कहते नहीं थकते थे कि चाहे जो जांच करा ली जाए, मगर अब चिंतित हो रहे हैैं। मनोहर लाल ने कहा कि जो दोषी होंगे, उन्हें सजा मिलनी ही है। संविधान के अनुसार दोषी को सजा अवश्य मिलती है।

झूठे मुकदमों में मैैं डर जाऊंगा, यह गलतफहमी छोड़ दे : हुड्डा

उधर, चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद  हुड्डा पूरे जोश में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि ऐसे झूठे मुकदमों से हुड्डा डर जाएगा, वह गलतफहमी में हैं। उन्हें सपने लेना छोड़ देना चाहिए। हकीकत यह है 'न हुड्डा झुकेगा और न ही उनका रथ रुकेगा।' हुड्डा ने कहा कि उनका देश की न्यायपालिका में और जनता की अदालत में पूरा विश्वास है। हमने कोई गलत काम नहीं किया है। हुड्डा के अनुसार भाजपा विभिन्न राज्यों में अपने विरोधियों पर राजनीतिक दुर्भावना से काम कर रही है। गुजरात और राजस्थान के चुनावी नतीजों ने भाजपा के अहंकार को तोड़ दिया है। अब परिवर्तन की हवा चल पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः डेरे के वाइस चेयरमैन नैन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, तलाश में छापामारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.