Move to Jagran APP

हरियाणा में 23 IAS अफसरों के तबादले, अनिल विज की चली और उनके‍ विभाग से हटे उमाशंकर

हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 23 अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें अनिल विज की खूब चली है और अतिरिक्‍त मुख्‍य सच‍िव उमाशंकर को उनके विभाग से हआ दिया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 11:33 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:34 AM (IST)
हरियाणा में 23 IAS अफसरों के तबादले, अनिल विज की चली और उनके‍ विभाग से हटे उमाशंकर
हरियाणा में 23 IAS अफसरों के तबादले, अनिल विज की चली और उनके‍ विभाग से हटे उमाशंकर

चंडीगढ़, जेएनएन। सीआइडी (क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) का विवाद ठंडा पडऩे के बाद आइएएस अफसरों के तबादले में गृह मंत्री अनिल विज की पूरी चली। प्रदेश सरकार ने 23 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें विज के निशाने पर रहे वी उमाशंकर को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से हटा दिया है। अब सिद्धीनाथ रॉय को शहरी स्‍थानीय निकाय विभाग का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

loksabha election banner

एसएन रॉय शहरी स्थानीय निकाय विभाग के नए एसीएस, धीरा को महिला एवं बाल विकास का जिम्मा

गृह मंत्री अन‍िल विज ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को गृह सचिव लगाने और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में प्रधान सचिव लगाने का विरोध किया था। गृह सचिव के पद पर पहले ही खुल्लर की जगह विजय वर्धन को लगाया जा चुका है। अब वी उमाशंकर को भी बदल दिया गया है। वी उमाशंकर अब सीएमओ में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पद के साथ ही हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के सीईओ तथा हरियाणा सिटीजन रिसोर्सिज इन्फॉरमेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव का कामकाज देखेंगे।

हालांकि सरकार ने विज को झटका भी दिया है। विज उन आइपीएस अफसरों को पुलिस महकमे में वापस बुलाने के लिए पत्र लिख चुके हैं, जो सरकार ने अलग-अलग विभागों में नियुक्त किए हुए हैं। विज की चिट्ठी को दरकिनार करते हुए दो आइपीएस अधिकारियों को अहम विभागों का जिम्मा सौंप दिया है।

सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) में ओएसडी ओपी सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह से सीएम के एडीसी (टूर) रजनीश गर्ग को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर लगाया गया है। अब तक इन दोनों पदों पर आइएएस अधिकारी नियुक्त थे।

कला एवं संस्कृति मामले तथा पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को पावरफुल बनाते हुए सरकार ने उन्हें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। अभी तक यह विभाग एसएन रॉय के पास था।

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल को हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। प्रधान सचिव पद पर पदोन्नत हुए वियजेंद्र कुमार को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग (आइटीआई) विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव तथा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सीईओ का कार्यभार भी वे पहले की तरह देखते रहेंगे।

मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता को कौशल विकास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नीतिन कुमार यादव को सप्लाई एंड डिस्पोजल के महानिदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल अब हरियाणा के श्रम आयुक्त होंगे।

विजय दहिया अब कृषि विभाग के महानिदेशक

श्रम आयुक्त विजय सिंह दहिया को यहां से बदल कर कृषि विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। अजीत बालाजी जोशी को आबकारी एवं कराधान आयुक्त पद से बदल कर उच्च्तर शिक्षा विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यभार भी जोशी को सौंपा गया है। वित्त विभाग में सचिव वजीर सिंह गोयत अब पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के महानिदेशक होंगे।

उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ए श्रीनिवास को यहां सेबदल कर हरियाणा डेयरी डेवलेपमेंट कोआपरेटिव फेडरेशन का प्रबंध निदेशक लगाया है। पर्यावरण एवं क्लाइमेट चेंज विभाग के निदेशक शेखर विद्यार्थी प्रदेश के नए आबकारी एवं कराधान आयुक्त होंगे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के विशेष सचिव संजीव वर्मा को वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर शिफ्ट किया गया है। फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी की एडिशनल सीईओ अनिता यादव हरियाणा खाद्यी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की सीईओ होंगी।

आरसी बिढ़ान सिरसा के नए डीसी

चकबंदी विभाग के निदेशक रमेश चंद्र बिढान को सिरसा का नया डीसी नियुक्त किया है। सिरसा के डीसी रहे अशोक कुमार गर्ग को चकबंदी विभाग का निदेशक बनाया गया है। विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी इनके पास रहेगा। विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक हरदीप सिंह को पर्यावरण विभाग का निदेशक नियुक्त किया है।

पशुपालन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी रहेगा। कृषि विभाग के निदेशक चंद्रशेखर खरे को यहां से बदल कर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निदेशक नियुक्त किया है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ गरिमा मित्तल को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी की एडिशनल सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गर्व के पल: सुखोई की कमान, हरियाणा के जांबाज बेटे ने जीत लिया आसमान

प्रभजोत सिंह स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह को सरकार ने स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव लगाया है। नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा के मिशन डायरेक्टर भी प्रभजोत सिंह होंगे। स्टेट ट्रांसपोर्ट के निदेशक वीरेंद्र कुमार दहिया को सरकार ने आबकारी एवं कराधान विभाग का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



यह भी पढ़ें: दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी JJP नहीं लड़ेगी Delhi Assembly Election, करेगी BJP के लिए प्रचार


यह भी पढ़ें: इस शख्‍स ने दाग मिटाने के लिए 18 साल लड़ी लड़ाई, नौकरी संग हासिल किया सम्‍मान भी



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.