Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए 21 जनप्रतिनिधि

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 08:06 PM (IST)

    हरियाणा में तीन जिलों की 25 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव में 21 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनावों में 86.60 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए 21 जनप्रतिनिधि

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में तीन जिलों की विभिन्न 25 ग्र्राम पंचायतों के चुनाव में 21 जनप्रतिनिधियों को निर्विरोध चुन लिया गया है। चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

    राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह ने बताया कि जिला पंचकूला के खंड बरवाला की बेरवाला नांदला ग्राम पंचायत, नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड की फिरोजपुर झिरका (ग्रामीण) और करनाल जिले के निसिंग खंड के निसिंग ग्रामीण में आज सरपंचों के तीन और पंचों के 22 पदों के लिए चुनाव हुआ। मतदान प्रात 8 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाना था और ईवीएम के माध्यम से मतदान होना था, लेकिन इनमें से पंचों के 21 पदों को निर्विरोध चुन लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. दलीप के अनुसार मतदान आयोजित करवाने के लिए कानून व्यवस्था के तहत सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की गई थी। मतदान शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की घटना की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। मतदान के तुरंत बाद मतों की गणना की गई और उसके पश्चात परिणामों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि 86.60 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और 1.05 फीसद मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।

    यह भी पढ़ें: राजकुमार सैनी के फिर बागी तेवर, कहा- भाजपा का गुलाम नहीं