Move to Jagran APP

जैन समाज के क्षमावाणी पर्व मेला में सम्मिलित हुआ सर्व समाज

कस्बा नगीना में दशलक्षण पर्व के संपन्न होने के पश्चात जैन समाज नगीना ने धूमधाम से क्षमावाणी पर्व मेला का आयोजन किया। चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 05:19 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 10:34 PM (IST)
जैन समाज के क्षमावाणी पर्व मेला में सम्मिलित हुआ सर्व समाज

संवाद सहयोगी, नगीना : कस्बा नगीना में दशलक्षण पर्व के संपन्न होने के पश्चात जैन समाज नगीना ने धूमधाम से क्षमावाणी पर्व मेला का आयोजन किया। चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया कि जैन ग्रंथ मां जिनवाणी को विधिपूर्वक पूर्ण, निष्ठा, श्रद्धा व आस्था के साथ पालकी में विराजमान कर मां जिनवाणी की स्तुति गाकर शोभायात्रा निकाली। जैन समाज के द्वारा आयोजित मेला में सर्व समाज के सदस्यों के सम्मिलित होने से आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूती मिली।

loksabha election banner

युवाओं ने दिखाया पट्टे बाजी का हुनर

युवाओं ने जमकर पट्टे बाजी कर हुनर दिखाकर उपस्थित जनसमूह को दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया। बुजुर्गो ने भी पट्टेबाजी में दो दो हाथ आजमाकर सबको रोमांचित कर दिया।

झांकियों ने मोह लिया सबका मन:

युवा मंडल के द्वारा निकाली गई धार्मिक सामाजिक अर्थपूर्ण झांकियों ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर सबका मन मोह लिया। जैन मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर, झबला मोहल्ला, श्री हनुमान मंगल मंदिर, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, गोहरवाली चौक, श्री दुर्गा मंदिर पथवारी आदि विभिन्न मार्गो व चौराहे से होती हुई वापस श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंची।

जिनेंद्र प्रभु का किया अभिषेक:

सायं पांच बजे विश्व कल्याण व शांति, उन्नति, समृद्धि, अहिसा परमो धर्म: की भावना व कामना के साथ भगवान जिनेंद्र प्रभु की रत्न जड़ित मंगल कलशों से शांति धारा व जलाभिषेक पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के की गई। मंदिर का पूरा परिसर जिओ और जीने दो, अहिसा परमो धर्म, भगवान महावीर के जयघोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। उपस्थित जनसमूह भक्तिमय रस से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर जैन समाज नगीना के अध्यक्ष सुधीर जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन नगीना के पूर्व अध्यक्ष व जैन समाज महावीर प्रसाद नंबरदार, जजपा के जिला प्रवक्ता राहुल जैन, राजकमल जैन, सुनील जैन, शुभ जैन, शिक्षाविद जितेन्द्र जैन, राकेश जैन, कपड़ा यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन,बृजमोहन जैन, प्रदीप जैन, सचिनजैन, अमित जैन, किशन जैन, रामनाथ जैन, अरविद जैन, नरेंद्र जैन, मुकेश जैन, अनिल जैन,पंडित जगन प्रसाद शर्मा, समाजसेवी नेमचन्द गोयल, पंच नवीन शर्मा,राजेन्द्र जैन, महेश जैन, समाज सेविका राधिका जैन, कमला जैन, विशाखा जैन, वंदना जैन, आदिश जैन, श्री चंद जैन, शिक्षाविद नीतू जैन, अमित जैन मैनेजर, नरेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.