Move to Jagran APP

Junaid-Nasir Murder Case: आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लोगों का विरोध प्रदर्शन, 3 घंटे तक हाईवे रहा जाम

जुनैद-नासिर की मौत में आज लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद अचानक भीड़ जमा हो गई। भीड़ हाईवे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariPublished: Fri, 24 Feb 2023 06:04 PM (IST)Updated: Fri, 24 Feb 2023 06:04 PM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लोगों का विरोध प्रदर्शन

मेवात, जागरण संवाददाता। जुनैद-नासिर की मौत में आज लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद अचानक भीड़ जमा हो गई। भीड़ हाईवे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

सड़क पर कई किमी. तक जाम लगा

लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलचे फिरोजपुर झिरका सड़क पर कई किलोमीटर का जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ढाई घण्टे से लोगों ने हाइवे को जाम कर रखा है। पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों ने बत्तमीजी भी की है।

3 घंटे तक हाईवे को रखा जाम

मौके पर फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के डीएसपी मौजूद हैं, जिन्हें भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। खास बात है कि राजस्थान के काफी लोग जाम लगाने में सक्रिय हैं। हजारों की भीड़ अभी प्रदर्शन में मौजूद है। उलेमाओं और मौलानओं की अपील के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला है। इसी बीच लोगों ने करीब 3 घंटे तक हाईवे को जाम रखा।

मंगलवार को हुई मोनू मानेसर के समर्थन में हुई महापंचायत

बता दें कि इससे पहले 21 फरवरी को हत्या आरोपित मोनू मानेसर के समर्थन में एक महापंचायत हुई थी। मानेसर स्थित बाबा भीष्मदास मंदिर परिसर में महापंचायत में कई वक्ताओं ने यहां तक कह दिया कि मोनू को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान के पुलिसकर्मी आएंगे तो अपने पैर पर लौट कर चलकर जा नहीं सकेंगे।

पंचायत चल ही रही थी कि सूचना आई की राजस्थान के पुलिसकर्मी मोनू के घर पकड़ने के लिए आए। इसके बाद काफी संख्या में युवा नारेबाजी करते हुए मोनू के घर पहुंच गए, जब पुलिस कर्मी उन्हें नहीं मिले तो युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया। महापंचायत में लोगों ने जुनैद और नासिर की हत्या मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। 

पंचायत में निर्णय लिया गया कि मोनू मानेसर के घर के बाहर पहरेदारी बढ़ाई जाएगी। युवाओं की टीम 24 घंटे मोनू मानेसर के घर के बाहर पहरा देगी। पुलिस को मोनू और उसके स्वजनों को किसी भी तरह से बिना वजह परेशान नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंJunaid-Nasir Murder Case: गहलोत सरकार को घेरने चले थे ओवैसी, ट्विटर यूजर ने पूछा- 'श्रद्धा की फैमिली से...'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.