Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

युवा साथी ग्रुप ने 16 वें जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में की मदद

युवा साथी ग्रुप की पूरी टीम को फिर एक बार किसी बहन का भाई होने का फर्ज निभाया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2020 06:11 PM (IST)
Hero Image
युवा साथी ग्रुप ने 16 वें जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में की मदद

जागरण संवाददाता, नारनौल : युवा साथी ग्रुप की पूरी टीम को फिर एक बार किसी बहन का भाई होने का फर्ज निभाया। संस्था के सदस्यों ने मंगलवार को शहर के जलमहल के समीप स्थित नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार की कन्या की शादी में मदद की। संस्था की ओर से गरीब कन्या की शादी में 1100रु, 11 साडि़यां, सूट, एक ट्राली बैग, एक पर्स एवं सुहाग का सामान भेंट किया गया, ताकि बहन की शादी बड़े धूमधाम से पूर्ण विधि विधान पूर्वक संपन्न हो सके और बहन के जीवन में हमेशा खुशियां रहे। युवा साथी ग्रुप के संस्थापक टिकू प्रधान ने बताया कि उनकी टीम पिछले करीब 2 वर्षों से जरूरतमंद परिवार की शादी में मदद की मुहिम चला रही है। जिसके माध्यम से अब तक 16 जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में मदद की जा चुकी हैं। साथ ही टीम द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को कंबल वितरण की मुहिम भी चलाई जा रही है।

युवा साथी ग्रुप के अध्यक्ष संदीप प्रजापत, राजेश लखेरा, लोकेश पुनिया ने बताया कि हम सभी समय समय पर अपने सामाजिक जीवन का निर्वाह करते हुए कहीं ना कहीं अपना योगदान अवश्य देते हैं। इस अवसर पर संजय सैनी, वंश, राजेश लखेरा, विनय भार्गव, संदीप प्रजापत, टिकू प्रधान, संजय सैनी, शुभजोत जौहल, कान्हा व दीवांशु सैनी आदि टीम मौजूद थी।