Move to Jagran APP

Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी के लिए ट्रेनों में तीन माह की चल रही वेटिंग, बिहार के लिए भी लंबा इंतजार

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं होती। फिर चाहे होली हो दिवाली हो या फिर नवरात्र। वैसे श्री वैष्णो देवी जाने वाले लोगों के लिए नवरात्रों के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। इस बार तो स्थिति ऐसी है कि माता के दरबार जाने वालों को तीन महीने तक की ट्रेनों में वेटिंग मिल रही है। जबकि बिहार जाने वालों की स्थिति और खराब है।

By Narender kumar Edited By: Monu Kumar Jha Published: Tue, 09 Apr 2024 08:10 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:10 PM (IST)
Mata Vaishno Devi: ट्रेनों में तीन माह की वेटिंग, बिहार के लिए भी लंबा इंतजार। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, करनाल। (Mata Vaishno Devi Yatra Hindi News) त्योहार चाहे कोई भी हो लेकिन ऐसे अवसरों पर अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। विशेषकर नवरात्र में श्री वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। इस बार भी श्री वैष्णो देवी जाने वाली स्लीपर ट्रेनों में तीन माह तक की वेटिंग चल रही है।

loksabha election banner

लगातार कायम मारामारी के बीच यात्री अपने स्तर पर जल्द टिकट मिलने की आस में प्रयास कर रहे हैं लेकिन वेटिंग तो वेटिंग है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कमोबेश यही स्थिति बिहार (Bihar Hindi News) जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की है।

आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों को दो माह तक की वेटिंग मिल रही है। हालांकि सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में टिकट लेकर सफर जरूर किया जा सकता है लेकिन इतना लंबा सफर काफी मुश्किलों भरा रहता है। इसलिए यात्री स्लीपर ट्रेन (Train News) को अधिक तरजीह देते हैं।

मां वैष्णो देवी जाने वालों की भीड़

नवरात्र (Chaitra Navratri 2024) के चलते लोग मां वैष्णो देवी के चरणों में मत्था टेकने को उत्सुक हैं। यही वजह है कि रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर श्री वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। वहीं हरिमंदिर साहिब अमृतसर जाने वाले यात्री भी लगातार पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इस दिन से हरियाणा में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत कई केंद्रीय नेता करेंगे रैलियां

लेकिन लेकिन हाल ऐसा है कि अब लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। श्रद्धालु अपने स्तर पर स्लीपर ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें फिलहाल मायूसी ही हाथ लग रही है।

रोडवेज ने चलाई बसें

रोडवेज विभाग की ओर से नवरात्र पर्व और यात्रियों की मांग केअनुसार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। पुराने बस स्टैंड से त्रिलोेकपुर और वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा तक बस शुरू की गई है।

जिससे श्रद्धालुओं ने काफी हद तक राहत की सांस ली है क्योंकि कुछ समय से कटरा (Katra News) के लिए बस सेवा बंद थी। विभागीय ड्यूटी इंस्पेक्टर भगवान देव ने बताया कि धार्मिक स्थलों के लिए बस संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के इस मंदिर में मांगी मुरादें होती हैं पूरी, नवरात्र के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.