Move to Jagran APP

किसानों को जैविक खाद निश्शुल्क देगा नगर निगम

जागरण संवाददाता, करनाल जैविक खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए नगर निगम ने

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST)
किसानों को जैविक खाद निश्शुल्क देगा नगर निगम

जागरण संवाददाता, करनाल

जैविक खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए नगर निगम ने योजना तैयार की है। शेखपुरा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को चला रही आकांक्षा इंटरप्राइजिज कंपनी द्वारा तैयार जैविक खाद किसानों को निश्शुल्क दी जाएगी। जिले के कुछ प्रगतिशील किसानों ने प्लांट की जैविक खाद में रुचि दिखाई थी। इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर आस-पास के किसान व नर्सरी संचालकों को यह खाद सैंपल के रूप फ्री दी जाएगी। इससे जैविक खेती के प्रति किसानों में रुझान बढ़ेगा। किसान जागरूक हुए तो कम्पोस्ट खाद की डिमांड बढ़ेगी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की आमदनी भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल नगर निगम का पूरा ध्यान कम्पोस्ट खाद की बिक्री पर है। मंगलवार को प्लांट का दौरा करने पहुंचे नगर निगम के आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रयासों से बीते मार्च से दोबारा प्लांट को चालू करवाया गया था। अब प्लांट सुचारू रूप से अपना कार्य कर रहा है। बीते रविवार को आई तेज आंधी व बारिश से प्लांट के शेड में जो नुकसान हुआ था, उसकी रिपेयर करवा दी गई है। मानसून से पहले सूखे कचरे को गीला होने से बचाने के लिए प्लांट के अंदर ही एक छोटा शेड भी बनाया जाएगा।

पौधे लगाकर बढ़ाएंगे हरियाली

आयुक्त ने बताया कि अगले 6 महीनों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की सुंदरता पर भी जोर दिया जाएगा। प्लांट के अंदर जाने वाले रास्ते पर पौधे लगाए जाएंगे। प्लांट के स्टेट हाइवे से निकलने वाले ट्रैफिक की सुरक्षा के लिए मेरठ रोड व प्लांट की बाउंड्री के बीच मिट्टी डलवाकर खाई को भरा जाएगा। साथ ही इसमें पौधे भी लगाए जाएंगे। आयुक्त ने प्लांट में लगी प्री सेग्रीगेशन, पोस्ट सेग्रीगेशन, रिफाईनमेंट सेक्शन और आरडीएफ सेक्शन में तैयार फ्यूल के बंडल देखे। यह ईट भठ्ठे व बायलर में ईधन के तौर पर प्रयोग किए जाते हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव गिरधर ने बताया कि मानसून सीजन में भी प्लांट पूरी क्षमता से कार्य करता रहेगा। इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रह हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.