Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पूर्व सीएम हुड्डा ने JJP को बताया था वोट काटू, अब दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब; बोले कांग्रेस का...

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 05:53 PM (IST)

    प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लगाए आरोपों पर जवाब भी दिया। चौटाला बोले कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लोकसभा चुनाव में हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने जेजेपी को वोट काटू कहा था।

    Hero Image
    Jammu News: सुदकैन कलां में जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

    संवाद सूत्र, उचाना। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना के सुदकैन कलां और खुर्द का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Haryana Congress) के शीर्ष नेतृत्व को हार का डर सता रहा है। यही कारण है कि वे लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेजेपी को वोट काटू बताए जाने पर चौटाला ने दिया जवाब

    पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) द्वारा जेजेपी को वोट काटू बताए जाने पर चौटाला ने कहा कि उनके मन में जननायक जनता पार्टी का डर है। कांग्रेस को खुद पर विश्वास नहीं है, आने वाले चुनाव दिखा देंगे कि कांग्रेस की क्या स्थिति है।

    सुदकैन कलां गांव (Jind News) में पत्रकारों से बातचीत करते दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चार सत्ता में रहते फसलों को सही प्रकार खीदने के प्रबंध किए। अब जानकारी मिली है कि सरकार सरसों खरीद में विफल रही है।

    जेजेपी किसान (JJP News) प्रकोष्ठ मंडियों में जाकर निरीक्षण करेगी जो किसानों को परेशानी आ रही है उनकी आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता एनडीए 200 या 225 पार पाएगा। नवरात्रों में जेजेपी की पीएसी की मीटिंग करके सभी उम्मीदवारों की सूची तय कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां दाखिले के लिए 'सिफारिश' भी लाइन में खड़ी, यहां एडमिशन पाना आसान नहीं

    हिसार लोकसभा सीट (Hisar Lok Sabha Seat) पर एक ही परिवार के तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ने की संभावना पर दुष्यंत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र में ऐसा हुआ है जब एक परिवार के कई लोगों ने अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ा है। कोई भी राजनीति दल हमेशा राजनीतिक सोच से जुड़े उम्मीदवारों को मैदान में उतारती है। जनता को चुनना है कौन बेहतर है। रणजीत चौटाला द्वारा ब्राह्मण समाज के बारे में टिप्पणी पर कहा कि इस तरह की बयानबाजी से लगता है कि उनसे चुनाव संभाल नहीं रहा।

    हलके के दो गांवों में दिन भर हुए कार्यक्रम

    दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सुदकैन कलां गांव में दोपहर को पहुंचे। सुदकैन कलां के साथ-साथ सुदकैन खुर्द गांव में भी वो आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उचाना में जितनी सड़कों का निर्माण इन चार सालों में हुआ है उतना देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। जब सत्ता का हिस्सा बने थे तब उचाना में जमीन के क्या भाव थे आज क्या भाव है इस बात से क्षेत्र की प्रगति, का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव में नेता न करे सूचनाओं और भ्रामक जानकारियों का प्रचार, ECI ने ऑनलाइन पोर्टल किया लांच; आप ऐसे कर सकते हैं शिकायत