Move to Jagran APP

शनिवार को मिला एक कोरोना पाजीटिव और एक हुआ स्वस्थ

- होम आइसोलेशन में अब केवल 5 संक्रमित मरीज एक्टिव केस 8

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 04 Jul 2021 07:00 AM (IST)
शनिवार को मिला एक कोरोना पाजीटिव और एक हुआ स्वस्थ

- होम आइसोलेशन में अब केवल 5 संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 8 फोटो : 3 जेएचआर 22 जागरण संवाददाता,झज्जर :

कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन सफलतम कदम बढ़ा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए जहां पूरे जिला में वैक्सीनेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से जारी है, वहीं निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालना जिला वासियों द्वारा की जा रही है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण का एक पाजीटिव केस आया व एक संक्रमित मरीज स्वस्थ हुआ है। कोरोना के केस दिनों दिन घट रहे हैं और शनिवार तक पूरे जिला में केवल 8 एक्टिव केस ही रह गए। जिनमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर वैक्सीनेशन प्रक्रिया को प्रभावी रूप से चलाया गया है। जिसके कारण लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर पूरा उत्साह है। कोरोना मुक्त होने की ओर जिला तेजी से अग्रसर है। जिला में रिकवरी रेट का आंकड़ा 98.3 फीसदी है। डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में कोरोना से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिलावासी पूरी तरह से जागरूक हैं। धैर्य व संयम के साथ कोरोना की चैन को तोड़ने में प्रशासन आमजन के साथ मिलकर कदम उठा रहे हैं। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य प्रबंधन में वैक्सीनेशन और सैंपलिग प्रक्रिया पर फोकस किया गया है। कोरोना रोकथाम में किए गए प्रबंधों के परिणाम स्वरूप जिला कोरोना से निरंतर दूरी बनाने में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में कोरोना महामारी के दौर में अभी तक कुल 18 हजार 792 मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमें से 18 हजार 465 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पीएचसी मातनहेल की प्रभारी डा. मीनाक्षी की देखरेख में स्वास्थ्य टीम ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन करते हुए ग्रामीणों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.