Move to Jagran APP

विद्यार्थियों को टैब मिले में अब नेट का इंतजार, सिम आएंगे तब ट्रेनिंग होकर शुरू हाे सकेगी पढ़ाई

बहादुरगढ़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को इस योजना के लिए शुरूआत तौर पर चुना गया है। अभी केवल इसी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए टैब मुहैया करवाने की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की ओर से छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए थे।

By Naveen DalalEdited By: Published: Sat, 07 May 2022 07:28 AM (IST)Updated: Sat, 07 May 2022 07:28 AM (IST)
आनलाइन पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को सौंपे टैबलेट।

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में टैबलेट तो वितरित कर दिए गए हैं, लेकिन इनके जरिये पढ़ाई शुरू होने में अभी कई दिन लगेंगे। अभी तो ये टैबलेट स्कूलों में ही रखे गए हैं। इनमें सिम डालकर एक्टिवेट किए जाएंगे। फिर ट्रेनिंग होगी, तब कहीं जाकर आनलाइन पढ़ाई का माहौल बनेगा। बहादुरगढ़ में तो इस योजना के जितने पात्र विद्यार्थी हैं, उतने टैबलेट भी नहीं आए हैं। ऐसे में यहां पर ताे इससे पढ़ाई में और देरी हो सकती है, क्योंकि पहले तो सभी के लिए टैबलेट की ही जरूरत होगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे थे टैब

बहादुरगढ़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को इस योजना के लिए शुरूआत तौर पर चुना गया है। अभी केवल इसी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए टैब मुहैया करवाने की प्रक्रिया चल रही है। वीरवार को यहां पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की ओर से छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए थे। इस स्कूल में अभी तक 443 टैबलेट दिए गए हैं। जबकि यहां पर दसवीं और बारहवीं की मिलाकर 548 छात्राएं हैं, जो इस टैबलेट योजना की पात्र हैं।

सिम आने के इंतजार में छात्र

खैर, जितने टैबलेट आए हैं, उनके लिए सिम आने में भी कई दिन लग सकते हैं। उसके बाद इनका विद्यार्थियों के नाम से रजिस्ट्रेशन होगा। तब जाकर ये विद्यार्थियों को मिलेंगे। सभी टैब विद्यार्थियों को घर लेकर जाने की अनुमति तभी मिलेगी जब वे ट्रेनिंग लेंगी। उसके बाद ही विद्यार्थी टैब से पढ़ाई कर सकेंगे। यहां की प्राचार्या सुनीता देवी का कहना है कि यहां पर कुल छात्राओं की सूची उच्चाधिकारियों की दी गई है। सभी विद्यार्थियों के लिए टैब की व्यवस्था सरकार के स्तर का मामला है। जितनी छात्राए हैं, उतने टैबलेट अभी नहीं आए हैं। सभी टैबलेट स्कूल में रखे गए हैं। अभी इनके लिए सिम आएंगे। उसके बाद जो प्रक्रिया होगी, वह पूरी करके विद्यार्थियों को सौंपे जाएंगे। इनको कैसे हैंडिल करना है और कैसे इनके जरिये पढ़ाई होगी, इसकी पूरी प्रक्रिया विद्यार्थियों को समझाई जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.