Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा प्रमुख बोले, प्रदेश में खोले जाएंगे दो फिल्म इंस्टीट्यूट और बनेगी फिल्म सिटी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 12:50 PM (IST)

    डेरा प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान एक के बाद एक लगातार भारत के जवानों पर कायरना हमले किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें भी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेरा प्रमुख बोले, प्रदेश में खोले जाएंगे दो फिल्म इंस्टीट्यूट और बनेगी फिल्म सिटी

    जेएनएन, हिसार। हिसार व हांसी में कई ऐसी लोकेशन हैं, जहां फिल्म की शूटिंग हो सकती है। इस पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे दो इंस्टीट्यूट खोले जाने प्रस्तावित हैं। सिरसा में फिल्म सिटी बनाई जा रही है। यह बात संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने सनसिटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनकी फिल्म 'जट्टू इंजीनियर' के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का यूथ सत्संग में पहुंचने के साथ-साथ फिल्मों को ज्यादा पसंद करता है। इसलिए फिल्म समाज सुधार के तौर पर एक बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने बताया कि जट्टू इंजीनियर रोचक व मनोरंजक तरीके से न केवल युवाओं, बल्कि समाज को नई दिशा देने में अहम साबित होगी।

    यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार में सीएम भी दुखी, जनता का भगवान मालिक : तंवर

    समय की मांग होगी तो राजनीति पर बनाएंगे फिल्म

    राजनीतिक विषय पर अभी तक कोई फिल्म न आने के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई विचार नहीं है, लेकिन समय की मांग होगी तो इस पर भी जरूर काम करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि ऐसे जनहित के मुद्दों पर आने वाले समय में भी कोई फिल्म बने।

    'जट्टू इंजीनियर' की शूटिंग 15 दिन में हुई पूरी

    बाप-बेटी की जोड़ी के निर्देशन, अभिनय में बनी उनकी कॉमेडी फिल्म जट्टू इंजीनियर 19 मई को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। हकीकत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी डेरा प्रमुख की यह पांचवीं फिल्म है। जट्टू इंजीनियर फिल्म की शूटिंग गत 7 मार्च को शुरू हुई और 22 मार्च को पूर्ण हो गई। फिल्म की शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन समेत फिल्म का सम्पूर्ण निर्माण सिरसा में ही हुआ है।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल पर भिड़ गए कैप्टन और मनोहर, राजनाथ के सामने गरमा-गरमी

    पाक को दें मुंह तोड़ जवाब

    डेरा प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। एक के बाद एक लगातार भारत के जवानों पर कायरना हमले किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें भी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।