Move to Jagran APP

DEMU train derailed in Rohtak: कांटा बदलने में चूक से बेपटरी हुई ट्रेन, प्वाइंट्स मैन पर गिरी गाज

रोहतक में डीएमयू ट्रेन डिरेल होने के मामले में प्वाइंट्स मैन पर गाज गिरी है। शुक्रवार को शंटिंग के दौरान ट्रेन डिरेल हो गई थी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी थी। घटना की जांच में सामने आया कि कांटा न बदलने के कारण हादसा हुआ।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 02:18 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 02:18 PM (IST)
डीएमयू आज शाम तक रोहतक जंक्शन पर ही रहेगी। तकनीकि टीम की एनओसी के बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

रोहतक, जेएनएन। रेलवे जंक्शन के यार्ड की ओर ले जाई जा रही डीएमयू कांटा बदलने की चूक से बेपटरी हुई थी। प्रारंभिक जांच में घटना के लिए दोषी पाए गए प्वाइंट्स मैन को निलंबित किया गया है। वहीं अभी डीएमयू शनिवार को देर शाम तक रोहतक जंक्शन पर ही रहेगी, तकनीकि टीम की एनओसी के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को डीएमयू ट्रेन दिल्ली से चलकर रोहतक स्टेशन पर पौने 12 बजे पहुंची। सवारियों को उतारने के बाद ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था। शंटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। जिसकी वजह से गेट नम्बर 7 बंद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के कर्मचारियों ने ट्रेन एरिया को सील कर दिया। इंजन बेपटरी होने से गेट नम्बर सात का फाटक बंद हो गया। फाटक बंद होने से अनाजमंडी की और जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। वाहन चालक रास्ता बदलकर गंतव्य की ओर जाने लगे। करीब साढ़े तीन घंटे बाद टेक्निकल टीम पहुंचने के बाद इंजन को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए गए। वहीं घटना की जांच में सामने आया कि कांटा न बदलने के कारण हादसा हुआ। इसमें लापरवाही बरतने वाले प्वाइंटसमैन को निलंबित कर दिया गया है।

जींद से बुलाई दूसरी ट्रेन

दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे की ओर से जींद में खड़ी दूसरी ट्रेन को रोहतक बुलाया गया। जींद स्टेशन से यह ट्रेन साढे तीन बजे रोहतक के लिए रवाना हुई और करीब चार बजकर 20 मिनट पर रोहतक पहुंची। इसके तुरंत बाद इसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। यात्रियों को करीब 20 दिन के लिए ही परेशानी उठानी पड़ी।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः थम गया हिसार, कोरोना से जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, देखिए सर्वधर्म प्रार्थना की तस्वीरें

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के पुराने घावों को हरा न कर दे उग्र होता किसान आंदोलन, अब राकेश टिकैत पर दारोमदार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.