गुरुग्राम, जागरण संवादाता। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे) के गांव अलीपुर से लेकर दौसा तक के भाग का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को करेंगे। समाराेह का आयोजन राजस्थान के दौसा में किया जाएगा। इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है।
समय की होगी बचत
इस भाग के चालू होने के बाद 220 किलोमीटर की दूरी केवल दो से ढाई घंटे में लोग कार से तय कर सकेंगे। वर्तमान में लगभग पांच घंटे लगते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही कई अन्य शहरोें की कनेक्टिविटी बेहतर करने के उद्देश्य गुरुग्राम जिले के गांव अलीपुर से मुंबई तक दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है।
प्रोजेक्ट को 40 भागों में बांटा गया
1380 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट को 40 से अधिक भागों में बांटा गया है। गांव अलीपुर से दाैसा तक की दूरी 220 किलोमीटर है। इसे सात भागों में बांटा गया था। एक्सप्रेस-वे पर औसतन 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चलेंगे। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद राजस्थान के अलवर, दाैसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्ताैड़गढ़, उदयपुर, मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहर की कनेक्टिविटी दिल्ली और मुंबई से बेहतर हो जाएगी।
PM मोदी करेंगे शुभारंभ
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग का कहना है कि शुभारंभ समारोह की तैयारी कई दिनों से चल रही है। अब तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री दौसा में आयोजित समाराेह के माध्यम से शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें-
Gurugram News: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कई जगह उतारे जा सकते हैं फाइटर प्लेन