Move to Jagran APP

Gurugram News: प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बुखार-डायरिया के पहुंच रहे ज्यादा मरीज

वहीं सरकारी अस्पताल में मंगलवार को 200 से ज्यादा पीड़ित बुखार और डायरिया के रहे। वहीं करीब चार से पांच गंभीर मरीज को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों भी भीड़ रही। ओपीडी में सोमवार को 2480 मरीज पहुंचे। वहीं चर्म रोग विभाग में करीब 220 मरीज पहुंचे हैं। रोजाना डायबिटीज के 20 से ज्यादा मरीज मिल रहे।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sat, 25 May 2024 03:11 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 03:15 PM (IST)
Gurugram News: बुखार-डायरिया के पहुंच रहे 200 से ज्यादा मरीज। फाइल फोटो

जागरण संवादाता, गुरुग्राम। (Gurugram Hindi News) प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में डायरिया, डिहाइड्रेशन और वायरल आखों व स्किन एलर्जी के मरीज की संख्या बढ़ रही है। वहीं सरकारी अस्पताल में मंगलवार को 200 से ज्यादा पीड़ित बुखार और डायरिया के रहे। वहीं करीब चार से पांच गंभीर मरीज को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों भी भीड़ रही।

ओपीडी में सोमवार को 2480 मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में 230 बच्चे पहुंचे। इसमें करीब 30 बच्चे डायरिया से पीड़ित मिले। तीन बच्चों को भर्ती किया गया। वहीं मेडिसिन विभाग में 300 से ज्यादा मरीज जांच कराने पहुंचे। इसके 40 प्रतिशत मरीज बुखार और डायरिया से पीड़ित रहे। वहीं चर्म रोग विभाग में करीब 220 मरीज पहुंचे।

इसके अलावा ईएनटी में करीब 230, नेत्र रोग कक्ष में करीब 220, गायनी में करीब 310 महिलाएं स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची। सूत्रों की माने तो अप्रैल से अब तक डायरिया के करीब 250 बच्चों और करीब 170 वस्यकों का इलाज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Gurugram Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: गुड़गांव संसदीय सीट पर अभी तक 23.7 प्रतिशत हुआ मतदान

रोजाना डायबिटीज के 20 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे अस्पताल

अस्पताल में डायिटीज के रोजाना 20 से 25 मरीज पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज की समस्या रक्त वाहिकाओं-तंत्रिकाओं को भी नुकसान पहुंचाने लगती है। इनमें पसीने की ग्रंथियों की तंत्रिकाएं भी शामिल हैं।

इन स्थितियों में हीटवेब की समस्या शरीर को ठंडा रखने के तंत्र को भी प्रभावित कर देती है। डायबिटीज के ऐसे रोगी जिनको न्यूरोपैथी की दिक्कत रही है उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: गाड़ियों या आंगनों को पीने के पानी से धोते पकड़े गए तो लगेगा पांच हजार रुपये जुर्माना, दूसरी बार में होगा ये एक्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.