Move to Jagran APP

Holi 2024: सावधान! वाहन सवार हुड़दंगियों के घर आएगा पोस्टल चालान, सादा वर्दी में ड्यूटी देंगे जवान; इन नाकों पर रहेगी नजर

होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसके साथ ही पुलिस इस बार वाहन सवार हुड़दंगियों पर नजर रखेगी। 32 पुलिस नाके 16 पैदल गश्त टीमों से 500 पुलिस कर्मी हुड़दंग को रोकेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन विभाग से बेड खाली करवा लिए है। आपातकालीन विभाग में तीनों शिफ्टों में दोगुना स्टाफ ड्यूटी करेगा। साथ ही होली को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।

By Navneet Navneet Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 24 Mar 2024 03:34 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 03:34 PM (IST)
सावधान! वाहन सवार हुड़दंगियों के घर आएगा पोस्टल चालान।

नवनीत शर्मा, भिवानी। होली पर अगर किसी वाहन सवार ने हुड़दंग किया तो उन्हें घर पर ऑनलाइन पोस्टल चालान का भारी भरकम जुर्माना आएगा। साथ ही मनचलों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की चार सुरक्षा यूनिट के जवान सादी वर्दी में ड्यूटी देंगे।

loksabha election banner

इसमें सीआइए स्टाफ प्रथम, सीआईए स्टाफ द्वितीय, डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू और एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल की टीम शामिल है। होली पर हुड़दंगियों को रोकने के लिए 32 पुलिस नाके और 16 पैदल गश्त टीमों 500 से अधिक पुलिस कर्मी हुड़दंग रोकेंगे। इसके लिए सभी थाना, चौकी इंचार्जों के अलावा ईआरवी, पीसीआर, राइडर की ड्यूटी लगाई गई है।

आपातकालीन विभाग के बेड करवाएं खाली, दोगुना स्टाफ देगा ड्यूटी

होली के अवसर पर अक्सर असामाजिक तत्व झगड़ा या फिर अन्य कोई घटनाक्रम कर देते है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं रहे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन विभाग से बेड खाली करवा लिए है। आपातकालीन विभाग में तीनों शिफ्टों में दोगुना स्टाफ ड्यूटी करेगा, जिससे मरीज को समय पर बेहतर उपचार मिल सकें। इसके लिए आपातकालीन विभाग और एंबुलेंस स्टाफ की ड्यूटी भी रद्द की गई है।

भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर रहेगी पैनी नजर

पुलिस का खुफिया तंत्र भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चैराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे। सभी पीसीआर एंव राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें।

केमिकल वाले रंगों से रखे बचाव

बाजारों में केमिकल वाले रंगों और गुलाल जमकर बिक रहे हैं। आर्गेनिक रंगों और गुलाल से महंगे होने के कारण लोग केमिकल युक्त रंगों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन इनका प्रयोग न केवल चेहरे की रंगत बिगाड़ सकता है बल्कि रंग आंखों और सांस की प्रणाली के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं।

केमिकल वाले रंग और गुलाल में कांच के महीन टुकड़े या पाउडर को मिलाया जाता है। इससे त्वचा कट सकती है। गुलाल खरीदने से पहले उसे हाथों की हथेली पर लगाकर रगड़ें। हाथों के छोटे से हिस्से पर गुलाल या गीले वाले रंग लगाकर देखें। 15 मिनट बाद इस रंग को सादा पानी से धोकर छुड़ाने की कोशिश करें। अगर रंग नहीं छूटता तो इसमें मिलावट की संभावना होती है।

यह बरतें सावधानियां

  • रंग खेलने से पहले त्वचा पर कोल्ड या साफ्ट क्रीम की परत चढ़ा लें।
  • हर्बल रंगों का करें प्रयोग हो सके तो गुलाल का ही करें प्रयोग
  • आंखों पर न फेंकें रंग या चश्मा लगाएं
  • हेयर आयल से अच्छी तरह बालों को लपेटें
  • रंग लगने के बाद बार बार को चेहरे पानी से धोएं
  • आंखों में रंग जाए तो ठंडे पानी की छीटें मार कर करें साफ।

जिले में 17 स्थाई पुलिस नाकों के अलावा 27 अतिरिक्त नाके

  • रोहतक चौक भिवानी
  • महम चौक भिवानी
  • भगत सिंह चौक
  • हांसी चौक
  • घंटाघर चौक भिवानी
  • बस अड्डा चांग
  • बस अड्डा जुई
  • बस अड्डा कितलाना
  • बस अड्डा खरक कला
  • सराय चौपटा भिवानी
  • दिनोद गेट भिवानी
  • हनुमान ढाणी चौक भिवानी
  • दादरी गेट भिवानी
  • बस स्टैंड भिवानी
  • हुनामल प्याऊ
  • बस अड्डा जमालपुर
  • सीएचसी बवानीखेड़ा के सामने
  • चौ. सुरेंद्र सिंह चौक तोशाम
  • चौ. बंसी लाल चौक तोशाम
  • टी- प्वाइंट भिवानी रोड सिवानी
  • टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन रोड सिवानी
  • बस अड्डा बहल
  • टी-प्वाइंट बीआरसीएम बहल
  • महाबीर चौक लोहारू
  • रेलवे स्टेशन चौक लोहारू

ये भी पढ़ें: Haryana Farmers: किसानों पर मौसम की पड़ी भयंकर मार, इन दो फसलों का हो सकता है भारी नुकसान

शहर में 16 जगह होगी पैदल गश्त

  • हांसी चौक से घंटाघर चौक
  • घंटाघर चौक से सराय चौपटा मार्ग
  • सराय चौपटा से बर्तन बाजार चौक
  • बर्तन बाजार चौक से जैन चौक
  • जैन चौक से दादरी गेट
  • दादरी गेट से बावड़ी गेट
  • दादरी गेट से हनुमान गेट
  • हनुमान गेट से घोषियान चौक
  • घोसियान चौक से हालू बाजार चौक
  • हालू बाजार से सराफा बाजार
  • सराफा बाजार से बिचला बाजार चौक
  • बिचला बाजार से लोहड चोपटा
  • लोहड चोपटा से महम गेट
  • सराय चौपटा से फूलों वाला चौक
  • फूलों वाला चौक से नया बाजार भिवानी
  • सेक्टर -13 मार्केट भिवानी

पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि होली पर्व की सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जिले के सभी थाना प्रबंधकों व सभी चौकी प्रभारियों को होली त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। होली पर शांति भंग न हो। हर तरह से सख्ती बरती जाए। जिले में 17 स्थाई नाकों के अलावा 27 अतिरिक्त नाके लगाए गए है। 16 मार्गों पर पुलिस टीमें पैदल गश्त करेंगी। हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Dog Attack: सावधान! हरियाणा के इस जिले में दिखा कुत्तों का आतंक, 24 घंटों में 50 से ज्यादा लोगों को काट खाया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.