Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री अंत्योदय मेले की रूपरेखा तैयार, तीन, चार को बौंद कालेज में लगेगा मेला

जागरण संवाददाता चरखी दादरी बौंद और चरखी दादरी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय पि

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 05:57 PM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 05:57 PM (IST)
मुख्यमंत्री अंत्योदय मेले की रूपरेखा तैयार, तीन, चार को बौंद कालेज में लगेगा मेला

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : बौंद और चरखी दादरी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में सभी विभाग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इन मेलों में उन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जो विभागीय योजनाओं के बारे में लाभ पात्रों को अच्छी तरह समझा सकें। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने मंगलवार को दादरी लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बौंद खंड स्तर पर तीन और चार दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय परिसर में यह मेला लगाया जाएगा। दादरी खंड व नगर परिषद का मेला 7, 8 व 9 दिसंबर को लघु सचिवालय के पीछे मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों मेलों में आने वाले लाभपात्रों की सूची चंडीगढ़ से आएगी। मेले के जोनल प्रभारी डा. अमित कुमार व डा. तुलसीराम इन लाभपात्रों का आना सुनिश्चित करेंगे। मेले में विभागों व बैंकों की अलग-अलग स्टालें लगाई जाएंगी। दादरी एसडीएम ने निर्देश दिए कि डेस्क पर बैठने वाली काउंसलिग टीमों में जो कर्मचारी रहेंगे उनके नाम फाइनल कर जल्द भिजवा दिए जाएं। एसडीएम डा. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में पचास हजार तक की वार्षिक आमदनी वाले परिवारों को बुलाया जाएगा। इन परिवारों को मछली पालन, गाय, भैंस की डेयरी, बागवानी, बैंक से लोन लेकर छोटी दुकान या कोई अन्य काम धंधा शुरू करने के विकल्प दिए जाएंगे। परिवार का सदस्य कौशल विकास निगम से प्रशिक्षण लेकर कोई स्वरोजगार सीखना चाहता है तो यह सुविधा भी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के डा. अंकुर ने कहा कि मेले में वैक्सीनेशन के लिए टीमें मौजूद रहेंगी और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। इन मेलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगा कर जाएं। ये रहे मौजूद

बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, सुभाष शर्मा, सुशासन सहयोगी दिनेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक जगमोहन शर्मा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, एसडीओ व जोनल प्रभारी डा. तुलसीराम, जिला उद्योग केंद्र से विरेंद्र सिंह, आइटीआइ प्रिसिपल अजय खोखर, नगर परिषद सचिव प्रशांत पाराशर, जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित लांबा, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण, खाद्य एवं पूर्ति विभाग से पवन सोलंकी एएफएसओ, रोजगार कार्यालय से सहायक कृष्ण कुमार, बाल कल्याण परिषद से उदय, रेडक्रास सोसायटी से चंद्रशेखर, अजीत सांगवान, सीएससी इंचार्ज विक्रम यादव, विनय जोशी भी उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.