Move to Jagran APP

Haryana News: गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, फसल बचाने की कोशिश में किसान की मौत; सात एकड़ में फैला अनाज खाक

Haryana Farmers इस समय किसानों की फसलों पर न केवल ओले या फिर बारिश बल्कि आग भी कहर बनकर बरस रही है। हरियाणा के चरखी दादरी में गेहूं की फसल बचाने के दौरान एक किसान की मौत हो गई। किसान की कम से कम सात एकड़ में फैली गेहूं की फसल खाक हो गई। किसान तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 24 Apr 2024 09:14 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:14 AM (IST)
Haryana News: गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, फसल बचाने की कोशिश में किसान की मौत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। Haryana News: हरियाणा में चरखी दादरी के सांतौर गांव में मंगलवार दोपहर को गेहूं की फसल में लगी आग बुझाने के दौरान किसान की मौत हो गई। वहीं आग से किसानों की करीब पांच-सात एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मृतक की पहचान 47 वर्षीय जयप्रकाश के रूप में हुई।

loksabha election banner

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आग

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को सांतौर गांव में कई किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

सूचना मिलते ही सभी किसान मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जब जयप्रकाश अपनी फसल को आग से बचाने का प्रयास कर रहा था तो तेज हवाओं की चपेट में आ गया। करीब एक घंटे के बाद आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।

अविवाहित था जयप्रकाश

ग्रामीणों ने देखा कि खेत में जयप्रकाश का शव पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। स्वजनों ने बताया कि जयप्रकाश अविवाहित था।

वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने अस्पताल पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर उचित मुआवजा की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें- Haryana News: लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश, बढ़ाई गई सुरक्षा; दो आतंकी वापस भेजे जम्मू-कश्मीर

यह भी पढ़ें- Gurugram Lok Sabha Seat: भाजपा के खिलाफ बसपा ने इन्हें बनाया गुड़गांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.