Move to Jagran APP

किसानों ने किया हिसार कूच, कितलाना टोल पर धरने के 151वें दिन बुजुर्गों ने संभाली कमान

जागरण संवाददाता भिवानी हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार दौरे के दौरान किसानों

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 08:27 AM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 08:27 AM (IST)
किसानों ने किया हिसार कूच, कितलाना टोल पर धरने के 151वें दिन बुजुर्गों ने संभाली कमान

जागरण संवाददाता, भिवानी : हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार दौरे के दौरान किसानों पर हुई निर्दयतापूर्वक लाठीचार्ज और उसके बाद निर्दोष किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हिसार में कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन में भाग लेने के लिए एक जत्था कितलाना टोल से रवाना हुआ। इसमें इलाके की विभिन्न खाप, किसान, मजदूर, सामाजिक, व्यापारी और कर्मचारी संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे। कितलाना टोल पर 151वें दिन अनिश्चितकालीन धरना बदस्तूर जारी रहा और धरने की कमान बुजुर्गों के हाथों में रही। वक्ताओं ने कहा कि सरकार घमंड में चूर है। यही वजह है कि किसान आंदोलन को चले छह महीने होने को आ गए हैं, इस बीच 450 से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार नींद से नहीं जागी है। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर के साथ कि गई ज्यादती सरकार को महंगी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर 26 मई को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। इस दिन सभी के घरों पर और धरनों पर काले झंडे फहराएं जाएंगे।

धरने पर मास्टर ताराचंद चरखी, मीरसिंह नीमड़ीवाली, ठेकेदार सुंदर सिंह, पूर्व सरपंच बलबीर डोहकी, मास्टर ओमप्रकाश कितलाना, महीपत डोहकी, राजबाला कितलाना, प्रेम शर्मा, बलबीर रासीवास ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर अपने फैसले पर अडिग हैं और जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं होते ये आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर सब्बीर हुसैन कितलाना, हरबीर, सत्यवान धायल, सूबेदार सतबीर सिंह, रामकुमार नम्बरदार, रामफल मलिक, पूर्व सरपंच रणधीर साहुवास, सुमड नम्बरदार, सुरजभान, ज्ञानीराम पैंतावास खुर्द नरेंद्र नकचुंडी, सज्जन सिंह फौगाट, सुरेन्द्र डोहकी इत्यादि मौजूद थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.