Move to Jagran APP

खाप श्योराण पच्चीस की अगुवाई में बाढड़ा में किसानों ने मनाया काला दिवस, काले झंडे लेकर जुलूस निकाला

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को श्योराण खाप पच्चीस की अग

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 07:23 AM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 07:23 AM (IST)
खाप श्योराण पच्चीस की अगुवाई में बाढड़ा में किसानों ने मनाया काला दिवस, काले झंडे लेकर जुलूस निकाला

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को श्योराण खाप पच्चीस की अगुवाई में बाढड़ा क्षेत्र के सभी किसान, सामाजिक संगठनों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उपमंडल मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में काला दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी किसानों ने अपने घरों व हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की। अनाज मंडी के मुख्य द्वार पर रोष सभा के बाद किसानों ने जुलूस निकाल कर कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर विरोध जताया।

loksabha election banner

श्योराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेंद्र बेरला ने कहा कि सरकार पूंजीपति व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसानों का अपमान कर रही है। भारतीय लोकतंत्र में पहली बार दूसरे का पेट भरने वाला किसान आज देश की राजधानी से लेकर गांव गांव भूखा प्यासा आंदोलन को मजबूर हैं। सरकार की नीतियां पूरी तरह पूंजीपतियों के हित में हैं। किसान व ग्रामीण आंचल का रहन सहन बदतर होता जा रहा है। किसान संगठन लंबे समय से शांतिपूर्ण आंदोलन कर अपनी आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार हठधर्मिता अपना रही है। जब तक सरकार अपने गलत निर्णयों को वापस नहीं लेती किसान इसी तरह आंदोलित रहेंगे। उन्होंने सभी किसानों से एकजुटता से कितलाना टोल प्लाजा व दिल्ली सीमाओं पर संचालित धरनों में शामिल होने की अपील की।

इस मौके पर भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा, हरपाल भांडवा, किसान सभा अध्यक्ष प्रो. रघबीर श्योराण, राज्य सचिव विद्यानंद हंसावास, राजकुमार हड़ौदी, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, कृष्ण जेवली, कप्तान भीम सिंह द्वारका, सुमेर सिंह भांडवा, ठेकेदार सुनील बिद्राबन, सरपंच सुरेश धनासरी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बाढड़ा, शीशराम नंबरदार, पूर्व चेयरमैन संदीप सांगवान, मंशाराम नंबरदार, सूबे सिंह काकड़ौली, दलीप सिंह पूनिया, देशराम भांडवा, रामपाल कारीमोद, हरिसिंह नंबरदार, मंजीत मांढी, सुमित श्योराण, प्रेरक एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद मांढी, दिलबाग गोपी, प्रताप हंसावास, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, रणधीर सिंह हुई, सूबेदार चंद्रपाल चांदवास, प्रीतम शर्मा मांढी, महेंद्र सिंह जेवली, कमल सिंह हड़ौदी, आनंद वालिया, वेदप्रकाश हंसावास, महेंद्र गोपी, प्रेम भारीवास भी मौजूद रहे। काला दिवस पर पुख्ता रही पुलिस सुरक्षा

किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी काला दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने कस्बे को सुबह आठ बजे ही पुलिस छावनी में तबदील कर दिया। एसडीएम शंभू राठी के दिशा-निर्देश पर डीएसपी अनिल डूडी, थाना प्रभारी बीर सिंह, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, एसआइ राजकुमार स्वयं मुख्य चौक पर मुस्तैद रहे। थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान शांति रही। वाहन चालक व दैनिक यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की बाधा नहीं आई। गांवों में भी ग्रामीणों ने काला दिवस मनाया

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सभी किसान संगठनों ने बाढड़ा मुख्य क्रांतिकारी चौक पर प्रदर्शन के साथ ही गांवों में भी बस स्टापों पर नारेबाजी की। गांव मांढी से गुजरने वाले दादरी बाढड़ा व गांव पंचगावां के पास से गुजरने वाले बाढड़ा जुई सड़क मार्ग पर युवा किसानों ने काले झंडे लगाकर रोष जताया। श्योराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेंद्र बेरला ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में प्रत्येक गांव से किसान व नौजवान भारी संख्या में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.