Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े सैक्‍स रैकेट का खुलासा, गेस्‍ट हाउस में आपत्तिजनक हालत में मिले आठ जोड़े

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 08:25 AM (IST)

    भिवानी में बड़ा सैक्‍स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने एक गेस्‍ट हाउस पर छापा मारकर 16 युवक और युवतियों को पकड़ा गया है।

    Hero Image

    जेएनएन, भिवानी। पुलिस ने यहां एक बड़ा सैक्स रैकेट पकड़ा है। सोमवार शाम महिला पुलिस के विशेष दस्ते ने हांसी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मार कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने आपत्तिजनक हालत में 16 युवक व युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी को भी काबू किया। गेस्ट हाउस मालिक वहां से फरार हो गया। छापे की कार्रवाई से शहर में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से लोग शहर में बड़े पैमाने पर गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंटों में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाए जाने का आराेप लगा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए रणनीति बनाई और विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। साेमवार को एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिली।

    पढ़ें : पत्नी की हत्या कर पति बच्चों से बोला सॉरी, कहा मजबूरी में किया ऐसा

    इसके बाद शहर थाना प्रभारी बिक्रम सिंह व एएसआई कृष्णा के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम का विशेष दस्ता गठित किया गया। दस्ते ने शहर के हांसी रोड क्षेत्र में बासिया भवन के पास गली में चल रहे एक निजी गेस्ट हाउस पर छापा मारा। छापे दौरान पुलिस को वहां आठ युवक व आठ युवतियों को आपत्तिजनक हालत मिले। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

    पढ़ें : भाभी को अकेला देख देवर लांघ देता था सीमाएं, आखिरकार टूटा सब्र का बांध

    पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर ही गेस्ट हाउस पर तैनात कर्मचारी नेहरू कालोनी निवासी सोनू को हिरासत में ले लिया। पुलिस छापे के दौरान गेस्ट हाउस संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस छापे स शहर में हड़कंप मचा गया। हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों को महिला थाने ले जाया गया। वहां पर करीब पांच घंटे तक पुलिस कार्रवाई को लेकर ढिलाई बरतती रही। आरोप है कि मामले को रफादफा करने की इस दौरान कोशिश होती रही, लेकिन मामला आला अधिकारियों की जानकारी मिलने से ऐसा नहीं हो सका।

    पढ़ें : मनोरोगी महिला को पहले देता था नशे की गोली, फिर करता था दुष्कर्म

    पुलिस द्वार गेस्ट हाउस से पकड़ी गई चार युवतियां तिगड़ाना, चांग, कायला, पालुवास व पलवल की हैं। अन्य युवतियां गांव धनाना, ढांगर, नौरंगाबास, तिगड़ाना, कारीधारणी की हैं।

    -------

    पढ़ें : पत्नी से हुआ झगड़ा तो गुस्से में कर दी हत्या, फिर खुद बुलाई पुलिस

    '' पुलिस को सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में बाहर से लड़कियां लाकर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा है। वहां पर युवक व युवतियों को इसके लिए कमरे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पुलिस इसके बाद छापा मारा और आठ युवक व आठ युवकों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही एक कर्मचारी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है।
    - बीरसिंह, एसएचओ सिटी भिवानी।