Move to Jagran APP

बंदूक का ट्रिगर दबने से गोली बालक के पेट में जा लगी, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव कलियाणा में बुधवार रात्रि आटो में जा रहे एक युवक की टोपीदार बंदू

By Edited By: Published: Thu, 23 Apr 2015 06:39 PM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2015 06:39 PM (IST)

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव कलियाणा में बुधवार रात्रि आटो में जा रहे एक युवक की टोपीदार बंदूक से अचानक चली गोली अपने घर के आगे खेल रहे सात वर्षीय बालक के पेट में जा लगी। बालक को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

गांव कलियाणा निवासी रवि खेतों में रखवाली करता है। इसके लिए उसने टोपीदार बंदूक भी खरीद रखी है। इस बंदूक के जरिए वह खेतों में फसल नष्ट करने वाले आवारा पशुओं, नीलगाय आदि को भगाने का कार्य करता है। बुधवार रात्रि रवि अपनी लोडिड बंदूक लेकर एक ऑटो में सवार होकर गांव से झोझू की तरफ जा रहा था। अभी वह कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि अचानक एक जगह सड़क में बने गड्ढे पर झटका लगने से उससे बंदूक का ट्रिगर दब गया तथा गोली चल गई। गोली पास के ही मकान के बाहर खेल रहे सात वर्षीय मासूम रिंकू पुत्र सतपाल के पेट में जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक की तेज चीख सुनकर उसके परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे तथा उसे संभाला। तब तक रिंकू का काफी खून बह चुका था। परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआइ में रेफर कर दिया। पीजीआइ के चिकित्सकों ने इसकी सूचना तुरंत दादरी सदर पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस बच्चे व उसके परिजनों के बयान दर्ज करने पीजीआइ पहुंची। फिलहाल इस संबंध में पीड़ित व आरोपी पक्ष में रजामंदी का दौर चल रहा था। जिसके चलते पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया था। खबर लिखे जाने तक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.