Move to Jagran APP

हनीट्रैप में फंसा कर व्यापारी से 15 लाख ऐंठे, 50 लाख और मांगे तो पकड़ा गया दंपती

बहादुरगढ़ में एक दंपती ने एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा लिया। दोनों ने उससे 15 लाख रुपये ऐंठ लिये। बाद में उन्‍होंने और 50 लाख रुपये की तो पकड़े गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 21 Feb 2018 08:46 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2018 08:21 PM (IST)
हनीट्रैप में फंसा कर व्यापारी से 15 लाख ऐंठे, 50 लाख और मांगे तो पकड़ा गया दंपती

जेएनएन, बहादुरगढ़ (झज्जर)। यहां एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर दंपती ने उससे 15 लाख रुपये ऐंठ लिए और 50 लाख रुपये की और मांग की। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती व्यापारी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से युवती को जेल भेज दिया गया और उसके पति को पूछताछ व पैसे की बरामदगी के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी नरेश का दिल्ली में बिजनेस है। उनके पास बहादुरगढ़ की ही रहने वाली एक युवती काम करती थी। वह शादीशुदा है। आरोप है कि युवती ने व्यापारी को धमकी दी कि उसकी आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग उसके पास है। इससे व्यापारी डर गया। युवती ने उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दी और पुलिस को न बताने की एवज में 10 लाख रुपये ऐंठ लिए।

यह भी पढ़ें: नए शो से पहले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फंसे नई परेशानी में, चालान तैयार

व्‍यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बाद में उसे युवती और उसके पति ने एक दिन बस स्टैंड पर बुलाया। उस समय व्यापारी के पास पांच लाख रुपये थे। आरोप है कि दोनों ने वे पैसे भी उससे ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद उन्होंने फोन कर व्यापारी से 50 लाख रुपये की डिमांड की और पैसे न देने पर दुष्‍कर्म के मामले फंसाने की फिर से धमकी दी। व्‍यापारी ने उनका कॉल रिकार्ड कर लिया। व्‍यापारी ने कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी। इस आधार पर पुलिस ने युवती और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: युवती ने की थी लव मैरिज, देवर करने लगा तंग तो उठाया घातक कदम

-----

'' व्यापारी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था। इसमें दोनों अभियुक्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लिए गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

                                                                                                - ललित कुमार, एसएचओ, सिटी थाना।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.