Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक पर बदमाशों ने तानी रिवाल्वर, वर्कर के घर घुसकर बचाई जान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 10:53 AM (IST)

    मुलाना की विधायक संतोष चौहान पर बदमाशों ने रिवाल्वर तान दी। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना उगाला की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक पर बदमाशों ने तानी रिवाल्वर, वर्कर के घर घुसकर बचाई जान

    जेएऩएन, अंबाला शहर। मुलाना की भाजपा विधायक संतोष चौहान सारवान पर गांव उगाला के पास कार सवार बदमाशों ने रिवाल्वर तान दी। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ता के घर घुसकर अपनी जान बचाई। वह बराड़ा का दौरा करने के बाद पंचकूला जा रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वीटी कर इलाके में अलर्ट कर दिया। घटना सोमवार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक संतोष की गाड़ी आनन-फानन में बीजेपी वर्कर के घर पहुंची। उसके बाद विधायक व उनके सहयोगी भीतर चले गए। कुछ ही समय बाद वहां पर पुलिस का जमावड़ा लग गया। इसके बाद पता चला कि उन पर हमले का प्रयास हुआ है। संतोष सारवान ने पुलिस को बताया कि ग्रामीण दौरा समाप्त करने के बाद वे शाहबाद के रास्ते पंचकूला के लिए जा रही थीं। वे आगे की सीट पर बैठी थी। उनका बेटा गाड़ी चला रहा था। इस दौरान एक स्विफ्ट कार लगातार उनका पीछा कर रही थी। उसमें सवार दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दे रही थी। कुछ ही मिनट में वह कार तेजी से आगे निकल गई।

    सारवान ने बताया कुछ दूर जाने के बाद युवकों ने कार साइड में खड़ी कर दी और नीचे उतर गए। उनके हाथों में रिवाल्वर थी जोकि उनकी कार की तरफ तान दी। किसी अप्रिय घटना का आभास होते ही उनके बेटे ने कार को वापस मोड़कर भगा लिया। कार सवारों ने उनका पीछा किया। विधायक के अनुसार रोड पर जा रही बस को ओवरटेक करने के बाद वे गांव में रहने वाले अपने वर्कर के घर चले गए।

    उन्होंने किसी से दुश्मनी होने से इन्कार करते हुए दावा किया कि वे सामने आने पर बदमाशों को पहचान सकती हैं। एसपी अभिषेक जोरवाल के अनुसार विधायक ने कार सवार युवकों पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है। बराड़ा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: मेड ने मालिकन का कराया दुष्कर्म, फोटो खींचकर करती रही ब्लैकमेल