नहाते वक्त देवर ने बनाई भाभी की वीडियो, और फिर करता रहा ब्लैकमेल
पति ने विदेश जाते ही किसी और से शादी रचा दी। इधर, महिला का देवर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे कई दिनों तक हवस का शिकार बनाता रहा।
जेएनएन, बराड़ा [अंबाला]। एक देवर अपनी ही भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर उसे कई दिनों तक ब्लैकमेल करता रहा। मौका पाकर महिला अपने मायके आई और परिजनों को यह बात बताई। महिला ने अब इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एसपी को दी शिकायत में पीडि़त महिला ने बताया कि नंवबर 2003 में गांव मथाना जिला कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी। उनके चार बच्चे भी हैैं। उसका पति ड्राइवर का काम करता था, लेकिन फरवरी 2014 में पैसे कमाने के लिए वह विदेश चला गया, जहां पर उसने किसी और लड़की से शादी कर ली।
पति की दूसरी शादी का पता महिला को काफी बाद में अप्रैल 2016 में चला। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके ससुराल वालों ने कहा कि अगर तेरे पति ने विदेश में शादी कर ली है तो कोई बात नहीं तू यहीं रह, हम तुझे किसी भी प्रकार से तंग नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: लापता किशोरी के परिजनों से पुलिस ने पूछा, मोबाइल पर किससे बात करती थी बेटी
पीडि़त महिला का कहना है कि जब वह अपने ससुराल के लोगों की बात मानकर ससुराल में ही रहने लगी तो ऐसे में उसका देवर हरजीत सिंह उस पर गलत निगाह रखने लगा। एक दिन मौका पाकर उसने नहाते वक्त मोबाइल पर उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उसने उसे वीडियो दिखाई और संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने मजबूरी में बदनामी के डर से उससे संबंध बना लिए। देवर के लिए यह रोज की आदत हो गई।
आखिरकार तंग आकर महिला अपने गांव राजौली आ गई और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसी संबंध में सोमवार को पीडि़त महिला ने अपने देवर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अंबाला को शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें: युवती को अगवा कर पिलाई शराब, रेप के बाद लूटी कार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।