Move to Jagran APP

गुजरात में कोरोना को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भरत पंड्या की तीखी प्रतिक्रिया

गुजरात भाजपा प्रवक्‍ता भरत पंड्या ने राहुल गांधी के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि राहुल गुजरात को बदनाम कर रहे हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 09:07 AM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 09:07 AM (IST)
गुजरात में कोरोना को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भरत पंड्या की तीखी प्रतिक्रिया
गुजरात में कोरोना को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भरत पंड्या की तीखी प्रतिक्रिया

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर गुजरात भाजपा प्रवक्‍ता भरत पंड्या ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने इस पर भी ऐतराज जताया है कि राहुल ने अपने संदेश में मृतकों के प्रति संवेदना तक प्रदर्शित नहीं की।

loksabha election banner

 भाजपा प्रवक्‍ता भरत पंड्या ने कहा कि राजनीतिक रूप से गुजरात को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी ने कुछ चुने हुए आंकडे ट्वीट के जरिए बताए हैं। कांग्रेस की ओर से यह गुजरात को बदनाम करने का निंदनीय प्रयास है। राहुल अपनी पार्टी के फिर से अध्‍यक्ष बनने के लिए गुजरात की जनता व प्रदेश को निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस को अपनी आंतरिक गुटबाजी खत्‍म नहीं करनी है, उनके नेताओं को गुजरात को बदनाम करने में ही रुचि है।

 कांग्रेस शासित राज्‍यों में कोरोना महामारी के मामलों व अस्‍पतालों की हालत सुधारने पर उन्‍हें ध्‍यान देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में कोरोना का रिकवरी दर 69 फीसदी है जो देश में सबसे बेहतर है, लेकिन राहुल ने इसका जिक्र नहीं किया। पंड्या ने गुजरात राज्‍यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों की बाडाबंदी पर भी सवाल उठाया कि विधायक अपने परिवार व विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अपमानित हालत में एक से दूसरे रिसोर्ट भटक रहे हैं।

 गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 24628 पहुंच गई है जबकि अब तक 1534 की मौत हुई है। 17 हजार से अधिक संक्रमित उपचार के बाद स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 524 नए केस आए। इनमें से अहमदाबाद के 332, सूरत के 71, वडोदरा के 41 तथा गांधीनगर के 22 शामिल हैं। बीते 24 घंटे में 28 की मौत हुई है। 

 LIVE Coronavirus Gujarat Update गुजरात में 24,628 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1534 की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.