Move to Jagran APP

गुजरात BJP विधायक दल का नेता के चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त, जानें कौन से हैं ये 3 नाम

Gujarat BJP Meet गुजरात में रिकॉर्ड जीत के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarPublished: Fri, 09 Dec 2022 06:42 PM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2022 06:42 PM (IST)
गुजरात में सरकार बनाने की कवायद शुरू

गुजरात, आनलाइन डेस्क। Gujarat BJP Legislature party meet: गुजरात (Gujarat) में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए शानदार जीत हासिल की है। अब इसी प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। गुजरात बीजेपी 10 दिसंबर को गांधीनगर में श्री कमलम पार्टी कार्यालय में अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करेगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) को गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

loksabha election banner

बीजेपी ने रच दिया इतिहास

इस बीच यहां ये भी बता दें कि, नई सरकार के गठन से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में रिकॉर्ड सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी है। गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर जीत हासिल कर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अभी तक का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 182 सीटों में से रिकार्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। ये किसी भी पार्टी का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी लगातार सातवीं बार राज्य की सत्ता पर काबिज हुई है।

ये भी पढ़ें:

Gujarat Election 2022: भाजपा की 'सुनामी' में भी अपनी सीट नहीं बचा सके मंत्री, छह अन्य विधायकों को भी मिली हार

BJP Victory In Gujarart: पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत ने दुनियाभर में बटोरी सुर्खियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.