गुजरात: RTE के तहत फर्जी दाखिला लेने वाले 621 एडमिशन निरस्त, पहले राउंड में 54,000 से ज्यादा को मिला था प्रवेश

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहले दौर में कुल मिलाकर 54903 बच्चों को प्रवेश दिया गया। इसके बावजूद पिछले साल पहली कक्षा में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के RTE के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस साल स्कूलों में प्रवेश पाने का मामला जिला और राज्य स्तर पर सामने आया है।