Move to Jagran APP

Godhra Incident: गोधरा कांड का अभियुक्त चोरी के मामले में गिरफ्तार, 11 लाख रुपये चोरी का था आरोप

गोधरा कांड का अभियुक्त सलीम गुजरात के नर्मदा जिले में जंतु नाशक दवा एवं अन्य सामान की चोरी के मामले में पकड़ा गया। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आणंद जिले के टेंपो के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सलमान जर्दा समेत चोरी के चार आरोपित की धरपकड़ की है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaThu, 02 Feb 2023 03:04 AM (IST)
Godhra Incident: गोधरा कांड का अभियुक्त चोरी के मामले में गिरफ्तार, 11 लाख रुपये चोरी का था आरोप
गोधरा कांड का अभियुक्त चोरी के मामले में गिरफ्तार, 11 लाख रुपये चोरी का था आरोप

अहमदाबाद, जेएनएन। गोधरा कांड का अभियुक्त सलीम उर्फ सलमान जर्दा गुजरात के नर्मदा जिले में जंतु नाशक दवा एवं अन्य सामान की चोरी के मामले में पकड़ा गया। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आणंद जिले के टेंपो के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सलमान जर्दा समेत चोरी के चार आरोपित की धरपकड़ की है। आरोपितों ने मिलकर करीब 11लाख रु का जंतु नाशक एवं अन्य सामान चुरा लिया था।

गोधरा कांड के अभियुक्त सलीम उर्फ सलमान जर्दा पैरोल पर छूटने के बाद चोरी व अन्य अपराध में लिप्त हो गया। नर्मदा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुबे की देखरेख में पुलिस चोरी के मामले से जुड़े तथ्य जुटाए, सीसीटीवी फुटेज में आणंद का एक टेंपो की संदिग्ध गतिविधि नजर आई। उसके मालिक से पूछताछ पर उसने बताया कि उसने टेंपो मुन्ना नामक व्यक्ति को बेच दी थी जिसकी पहचान गोधरा के मुस्ताक उर्फ फटाकी अहमद के रूप में की गई।

पुलिस जब मुन्ना तक पहुंची तो इस चोरी का राज खुला पुलिस ने सलीम उर्फ सलमान मुस्तकीम अहमद फरीद मियां मुस्ताक पटाखे को गिरफ्तार किया। सलीम जर्दा 2002 में हुए गोधरा कांड का अभियुक्त है तथा अभी वह पेरोल पर छूट कर बाहर आया था।

मालूम हो कि हाल ही में गुजरात (Gujarat) के पंचमहल जिले के हलोल कस्बे की एक अदालत ने दो बच्चों सहित अल्पसंख्यक समुदाय के 17 सदस्यों की हत्या के आरोपी 22 लोगों को बरी कर दिया है। अदालत ने 2002 में गोधरा के बाद हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े एक मामले में सबूत के अभाव में इन सभी को बरी किया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़ितों को 28 फरवरी, 2002 को मार दिया गया था और साक्ष्य नष्ट करने के इरादे से उनके शरीर को जला दिया गया था।

यह भी पढ़ें-

महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, बुजुर्गों को भी राहत, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा

Fact Check: सिनेमा हॉल में ‘पठान’ देखने पहुंचे दर्शकों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ था झगड़ा, समर्थकों व विरोधियों में भिड़ंत का दावा गलत