Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who is Aishwarya Sushmita: मिलिए दरभंगा की ऐश्वर्या सुष्मिता से, अब खाकी: द बिहार चैप्टर में निभाई अहम भूमिका

    Who is Aishwarya Sushmita ऐश्वर्या सुष्मिता की वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर की काफी चर्चा है। ऐश्वर्या सुष्मिता बिहार के दरभंगा से है। वह फैशन की दुनिया की से है और अब वेब सीरीज में तहलका मचा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 27 Nov 2022 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    Who is Aishwarya Sushmita: ऐश्वर्या सुष्मिता फेमस मॉडल है

    नई दिल्ली, जेएनएन। Who is Aishwarya Sushmita: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर में अहम भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या सुष्मिता फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम है। उन्होंने केके मेनन के साथ स्पेशल ऑप्स 1.5 से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था। इस वेब सीरीज का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था। खास बात यह है कि अब वह खाकी: द बिहार चैप्टर में नजर आ रही हैं और इस वेब सीरीज का निर्देशन भी नीरज पांडे ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या सुष्मिता मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी सक्रिय है

    ऐश्वर्या सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। इसके अलावा वह मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी सक्रिय है। उन्होंने कई फैशन शो में भी भाग लिया है। ऐश्वर्या सुष्मिता सिंगर और बेली डांसर भी हैं। ऐश्वर्या सुष्मिता का जन्म भारत में 12 जुलाई 1994 को हुआ है। ऐश्वर्या सुष्मिता दरभंगा बिहार से हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। ऐश्वर्या सुष्मिता ने मिस इंडिया कंपटीशन के माध्यम से शोबिज की दुनिया में कदम रखा। वह कैंपस प्रिंसेस चुनी गई थी। इसके बाद वह मुंबई आई और उन्होंने ऑडिशन देने शुरू किए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Sushmita (@aishwaryasushmita)

    यह भी पढ़ें: Johnny Depp Not In Pirates of the Caribbean: जॉनी डेप्प नहीं बनेंगे जैक स्पैरो, डिजनी ने कैंसिल किया रिबूट

    ऐश्वर्या सुष्मिता को किंगफिशर सुपरमॉडल 3 का विजेता चुना गया

    ऐश्वर्या सुष्मिता ने प्रोफेशनल मॉडल बनने का निर्णय लिया और किंगफिशर सुपरमॉडल 3 में भाग लिया, जिसमें वह विजेता चुनी गई। यह जीत उनके करियर में अहम बदलाव ले आई। इसके चलते उन्हें 2016 में हुए किंगफिशर कैलेंडर शूट में भाग लेने का अवसर मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Sushmita (@aishwaryasushmita)

    यह भी पढ़ें: Aryan Khan और अनन्या पांडे को दोस्त की पार्टी में किया गया स्पॉट, हाल ही में किया था एक-दूसरे को इग्नोर

    ऐश्वर्या सुष्मिता ने 2021 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया

    2021 में ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। स्पेशल ऑप्स 1.5 में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बेली डांसिंग से जुड़ी वीडियो शेयर करती हैं। ऐश्वर्या सुष्मिता को इंस्टाग्राम पर 1 लाख 24 हजार लोग फॉलो करते है। उन्होंने अपनी पिछली कुछ पोस्ट में वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर से जुड़ी अपडेट दी है। फैंस भी उनके इस लुक को पसंद कर रहे है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Sushmita (@aishwaryasushmita)

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Sushmita (@aishwaryasushmita)