The Ba***ds Of Bollywood Preview: लो हो गया धमाका! Aryan Khan की सीरीज का आ गया प्रिव्यू, मिलेंगे बड़े सरप्राइज
The Ba***ds Of Bollywood Preview शाह रुख खान से अलग आर्यन ने अपना रास्ता चुना। उन्होंने एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। फाइनली जिस पल का फैंस को इंतजार था वह आ चुका है। आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू वीडियो बेहद शानदार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की रिलीज के लिए फैंस कब से पलके बिछाए बैठे हैं। कुछ दिनों पहले जब इस सीरीज से आर्यन खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, तो फैंस की उत्सुकता दोगुने लेवल पर पहुंच गई थी।
अब इसी एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का एक 2 मिनट 27 सेकंड का एक प्रिव्यू वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई राज पर से पर्दा उठेगा।
बॉलीवुड की सच्चाई को दिखाएंगे 'बैडएस' आर्यन?
आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रिव्यू वीडियो में वह हर एक मसाला है, जो मेकर्स किसी भी सीरीज या फिल्म को रिलीज करने से पहले एक ट्रेलर में डालते हैं। आर्यन खान की ये सीरीज बॉलीवुड की वह अंदर की दुनिया दिखाएगी, जो लोगों ने सिर्फ बाहर से देखी है। जिसमें कंट्रोवर्सी और अफवाहों के पीछे की रियलिटी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood की प्रिव्यू डेट से Shah Rukh Khan ने उठाया पर्दा, बोले- शो अब शुरू होगा...
इस प्रिव्यू वीडियो की शुरुआत होती है शाह रुख खान के वॉइस ओवर से, जिसमें वह एक्सप्लेन करते हैं कि बॉलीवुड क्या है। उसमें वह बताते हैं कि एक हीरो और बॉर्न हीरो में क्या फर्क होता है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे बॉलीवुड में हर दिन लोगों को कई सपने दिखाती है, लेकिन हर सपना पूरा नहीं होता। लक्ष्य लालवानी को वीडियो में राइजिंग स्टार आसमान सिंह दिखाया गया है, जो स्क्रीन पर एक्शन करते हैं और रियल लाइफ में एक सुपरस्टार की लड़की से प्यार।
सीरीज में राघव जुयाल भी सरप्राइज पैकेज हैं। मनीष चौधरी को एक ऐसा अमीर प्रोड्यूसर दिखाया गया है, जो सबसे बड़ा फैमिली ड्रामा बनाने का ख्वाब देखता है। ओवरऑल शुरू से लेकर एंड तक ये वीडियो आपको एक सेकंड भी बोर होने नहीं देगा। इस सीरीज में एक साथ बड़े-बड़े कई सुपरस्टार नजर आएंगे, जो फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है।
कब रिलीज होगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज?
इस 2 मिनट 27 सेकंड के प्रिव्यू को देखने के बाद फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक दशक के बाद हम कुछ अलग और नया देखने जा रहे हैं। आर्यन और नेटफ्लिक्स आपका शुक्रिया"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आग लगाने का जिम्मा सिर्फ इन बाप-बेटे ने ही लिया हुआ है"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने एक साथ पूरा बॉलीवुड ला दिया"। आपको बता दें कि आर्यन खान की ये सीरीज 18 सितंबर को सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Ba***ds of Bollywood: कौन हैं आर्यन खान की सीरीज में नजर आने वाली Sahher Bambba? इस मूवी से कर चुकी हैं डेब्यू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।