Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Divided By Blood: ट्रेलर हुआ जारी, नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र अदिति राव हैदरी का अहम रोल देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 10:39 PM (IST)

    Taj Divided By Blood Trailer वेब सीरीज ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें कई कलाकारों की अहम भूमिका है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित है। यह मार्च के पहले सप्ताह में स्ट्रीम होगी।

    Hero Image
    Taj Divided By Blood Trailer: ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर जारी किया गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taj Divided By Blood Trailer: ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में है। वहीं, इसमें आशिम गुलाटी सलीम की भूमिका में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है

    ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर अभी हाल ही में जारी किया गया है। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन नजर आ रहा है। वहीं, ट्रेलर में संध्या मृदुल और ताहा शाह को भी देखा जा सकता है। मुगल एंपायर पर आधारित वेब सीरीज जी5 पर जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें किस्सा कुर्सी का नजर आएगा। यह 10 एपिसोड की वेब सीरीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Archana Gautam ने बचपन के दिनों को किया याद, कहा- गरीबी में साइकिल से सिलेंडर डिलीवरी का करती थीं काम

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    धर्मेंद्र को एक बार फिर पर्दे पर देखा गया

    लंबे समय के बाद धर्मेंद्र को एक बार फिर पर्दे पर देखा गया। वह काफी इंटेंस रोल करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका रोल भी नजर आ रहा है। वहीं, अनारकली बनी अदिति राव हैदरी का अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई लोगों ने उनके लुक की सराहना भी की है। अदिति राव हैदरी ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है।

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma का आदित्य चोपड़ा को लेकर खुलासा, कहा था- फिल्म मिलने की बात माता-पिता को भी मत बताना

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

    ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का 3 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगा

    जी5 ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ताज एक लेकिन दावेदार कई, कौन होगा बादशाह अकबर के ताज का असली हकदार, हो जाइए इस ताज को देखने के लिए तैयार क्योंकि अब खुलेंगे ताज के राज। ताज डिवाइडेड बाई ब्लड 3 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगी।' इसे एक घंटे में सारे 600 लाइक्स मिले हैं। वहीं इस पर तेरा कमेंट किए गए हैं। एक ने लिखा है, 'लुकिंग नाइस।' एक ने लिखा है, 'वेलडन।' एक ने लिखा है, 'वाह।' कई लोगों को अदिति राव हैदरी के लुक को शानदार बताया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)