OTT की मस्ट वॉच सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर है 2 घंटे की ये फिल्म, भूत-प्रेत वशीकरण की खौफनाक कहानी
OTT Supernatural Horror Thriller हॉरर फिल्मों के शौकीन की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में आज हम उनके लिए एक ऐसी मूवी की जानकारी लेकर आए हैं जो ओटीटी की बेस्ट सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर मानी जाती है। भूत-प्रेत और वशीकरण की खौफनाक कहानी आपके अंदर दशहत पैदा कर देगी। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में बात हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Horror Thriller On OTT: हॉरर थ्रिलर सिनेमा का वो जॉनर है, जिस पर लंबे असरे से फिल्में बनती आ रही हैं। मौजूदा समय में अब इसके दो भाग हॉरर कॉमेडी और सुपरनेचुनर हॉरर थ्रिलर के तौर पर बंट गए हैं। इस आधार पर आज हम आपको ओटीटी की एक ऐसी भूतिया फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी 2 घंटे की कहानी आपके अंदर दशहत पैदा कर देगी।
काला जादू और वशीकरण से कैसे एक फैमिली को बर्बाद किया जाता है, उसके बारे में आपको ये फिल्म बताएगी।आइए जानते हैं कि यहां किस मूवी के बारे में जिक्र हो रहा है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये कहां पर देखने को मिलेगी।
वशीकरण की खौफनाक कहानी
जिस फिल्म के बारे में यहां बात हो रही है, उसमें दिखाया गया है एक तांत्रिक एक छोटे परिवार को निशाना बनाता है और उनकी बेटी पर ब्लैक मैजिक करता है। लड़की का वशीकरण करके वह उनके घर में एंट्री लेता और भूत-प्रेत की काली शक्तियों के जरिए वहां तांडव मचाना शुरू करता है।
ये भी पढ़ें- सच्ची घटना पर बेस्ड है 4 एपिसोड वाली OTT की ये मस्ट वॉच सीरीज, IMDb से मिली 8.5 का बंपर रेटिंग
अपने परिवार को इस मुसीबत से बचाने के लिए घर का मुखिया अपनी जी-जान लगा देता है। लेकिन क्या वह अपनी बेटी और फैमिली को बचाने में सफल होता है, ये जानने के लिए आपको सुपरस्टार अजय देवगन की 2024 की हिट फिल्म शैतान (Shaitaan) को देखना पड़ेगा। इस मूवी में अजय के अलावा ज्योतिका और आर माधवन जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका को अदा किया है।
खासतौर पर खलनायक और तांत्रिक बाबा की भूमिका में माधवन सबपर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं। बॉक्स ऑफिस पर शैतान बंपर कलेक्शन करने में सफल रही थी। निर्देशक विकास बहल की शैतान को बॉलीवुड की बेस्ट हॉरर थ्रिलर में भी गिना जाता है। मालूम हो कि आने वाले समय में इस मूवी का पार्ट 2 भी दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ नजर आ सकता है।
ओटीटी पर कहां देखें शैतान
रिलीज के बाद शैतान सिनेमाघरों में करीब 2 महीने तक चली थी। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो इसकी सफलता का बड़ा कारण बना। अगर आपने अभी तक शैतान को नहीं देखा है तो इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आसानी से स्ट्रीम किया जा सकता है। बता दें कि थिएटर्स के बाद ऑनलाइन शैतान धड़ल्ले से देखी गई और ओटीटी की सबसे बेहतरीन सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर साबित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।