Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT की बेस्ट पॉलिटिकल ड्रामा है 2 घंटे 42 मिनट की साउथ की ये मूवी, IMDb रेटिंग में निकली टॉपर

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:45 PM (IST)

    OTT Best Political Drama Thriller ओटीटी पर क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के अलावा अन्य जॉनर की मूवीज और वेब सीरीज की भरमार रहती है। उनमें से एक पॉलिटिकल ड्रामा हमेशा से सिनेप्रेमियों का पसंद रहा है। इस बीच हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आईएमडीबी से टॉप रेटिंग मिली है।

    Hero Image
    ओटीटी की बेस्ट पॉलिटिकल ड्रामा (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉलिटिकल बीट का मुद्दा सिनेमा जगत में हमेशा से फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रहा है। खासतौर पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने इस लीक की एक से बढ़कर एक मूवी का निर्माण किया है। आज हम आपके लिए मलयालम सिनेमा की सबसे बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर की जानकारी सामने लाए हैं, जो ओटीटी पर इस जॉनर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण है जो इसे आईएमडीबी की तरफ से पॉजिटिव रेटिंग भी हासिल हुई है। आइए जानते हैं कि यहां किस मूवी के बारे में चर्चा हो रही है। 

    ओटीटी की मस्ट वॉच पॉलिटिकल ड्रामा

    राजनीति का मसला चाहें असल जिंदगी में हो या फिर फिल्मी कहानी में उसकी चर्चा होनी तो बनती है। इसी आधार पर आज मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जिसकी 2 घंटे 42 मिनट की स्टोरी आपको दिल जीत लेगी। फिल्म कहानी एक सुलेमान नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सूबे में भ्रष्टाचार का विरोध करता है। 

    ये भी पढ़ें- सच्ची घटना पर बेस्ड है 4 एपिसोड वाली OTT की ये मस्ट वॉच सीरीज, IMDb से मिली 8.5 का बंपर रेटिंग

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    देखते-देखते वह एक पावरफुल नेता बन जाता है और खूब शोहरत हासिल करता है। लेकिन इसकेसाथ ही उसकी जान के दुश्मन की तादाद बढ़ जाती है और कुछ लोग उसके खात्मे की प्लानिंग करते हैं। जिसके लिए वह एक शख्स को सुलेमान की मौत के घाट उतारने की जिम्मेदारी देते हैं। इस फिल्म का नाम मालिक (Malik) है, जिसे 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 

    फेमस अभिनेता फहाद फासिल (Fahadh Faasil) ने इसमें मुख्य भूमिका को निभाया है। जबकि निमिशा सज्जयान, मीनिक्षा रावेंद्र और जोजो जॉर्ज जैसे कलाकार अन्य किरदारों में मौजूद है। अपनी शानदार कहानी के दम पर ये मूवी उस साल एक सफल फिल्म रही और बॉक्स ऑफिस पर इसे बंपर सक्सेस मिली। 

    ओटीटी पर कहां देखें मालिक

    इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में भी अगर मालिक को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है तो हम आपको बताते हैं कि आप फहाद फासिल की इस कमाल की थ्रिलर को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। मालूम हो कि मालिक फहाद के एक्टिंग करियर के लिए एक बड़ा ब्रेकथू मानी गई है। 

    ये भी पढ़ें- कातिल कौन? हर मोड़ पर उलझेगा दिमाग, OTT की इस थ्रिलर फिल्म को बिलकुल भी न करें मिस