Move to Jagran APP

Monica O My Darling Trailer: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर राजकुमार राव ने किया 'मर्डर', फिर बचने के लिए किया ऐसा काम

Monica O My Darling Trailer ओटीटी प्लेट फॉर्म की ओरिजनल मर्डर मिस्ट्री फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में राजकुमार राव अपनी जान बचाने के लिए क्राइम की दुनिया में उतर जाते हैं और बचने के लिए नए-नए पैतरे आजमाते दिख रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Published: Mon, 31 Oct 2022 05:18 PM (IST)Updated: Mon, 31 Oct 2022 05:18 PM (IST)
Monica O My Darling Trailer Rajkummar Rao and Huma Qureshi murder mystery film Monica O My Darling Trailer released

नई दिल्ली, जेएनएन। Monica O My Darling Trailer: राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे अभिनीत मर्डर मिस्ट्री नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में राजकुमार राव, हुमा और राधिका दिलचस्प अवतार में नजर आ रही है।

ट्रेलर में सीधे-साधे राजकुमार राव, हुमा कुरैशी के जाल में फंसे हुए दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उन्हें ब्लैकमेल कर रही है, जिसके बाद ट्रेलर में सिकंदर खेर की एंट्री होती है, राजकुमार को इससे बाहर निकलने के लिए उनकी हत्या करने की सलाह देता है। ट्रेलर में खून-खराबे के साथ-साथ कॉमेडी भी दिख रही है, जबकि राधिका आप्टे फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, जो इस मामले की जांच कर रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

2 मिनट, चौबीस सेकंड के इस ट्रेलर में खून-खराबे के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी नजर आ रही है, जो ट्रेलर से बांध कर रखती है। इस ट्रेलर को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

ऐसी है फिल्म की कहानी

इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का निर्देशन अंधाधुन और मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले वासन बाला ने किया है। मोनिका ओ माय डार्लिंग में राजकुमार राव मिस्टर जयंत का किरदार निभा रहे हैं, जोकि मोनिका के चंगुल से बाहर आने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं और राधिका आप्टे एक पुलिस ऑफिसर नायडू की भूमिका निभा रही हैं, जो मोनिका मर्डर केस की जांच कर रही हैं।

फिल्म में उनके अलावा सिकंदर खेर, आकांक्षा रंजन कपूर, भगवती पेरुमल, सुकांत गोयल और जैन मैरी खान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने अपनी इस फिल्म का एलान पिछले साल स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक साझा कर किया था।

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे राजकुमार राव

मोनिका ओ माई डार्लिंग के अलावा राजकुमार अनुभव सिन्हा की भीड़, मिस्टर और मिसेज माही और गंस एंड गुलाब में भी नजर आने वाले हैं। उनके ये प्रोजेक्ट इन दिनों प्रोडक्शन की प्रक्रिया में हैं।

यह भी पढ़ें: Mukhbir Trailer: स्पाई वेब सीरीज मुखबिर का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते दिखे प्रकाश राज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.