Hansika Motwani Video: सामने आया हंसिका मोटवानी की शादी के शो का टीजर, पास्ट को याद कर रो पड़ीं एक्ट्रेस

Hansika Motwani हंसिका मोटवानी बहुत जल्द अपनी असल जिंदगी और शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने वाली हैं। उनकी शादी से पहले उन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनके मन में क्या उथल पुथल थी इन सब बातों का खुलासा शो में होगा।