ये है मोहब्बतें फेम Shireen Mirza के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस का बेबी शावर का Video Viral
एकता कपूर के लोकप्रिय शो ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला की बहन सिम्मी भल्ला का किरदार अदा कर चुकीं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है। हाल ही में उनके पति ने एक्ट्रेस को सरप्राइज देते हुए उनका बेबी शावर प्लान किया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल ये हैं मोहब्बतें में 'सिम्मी भल्ला' के किरदार से घर-घर में फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा अब जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। साल 2021 में अपने होमटाउन जयपुर में ब्वॉयफ्रेंड हसन सरताज के साथ शादी के बंधन में बंधीं एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
अब हाल ही में एक्ट्रेस के पति हसन सरताज ने उनके मां बनने से कुछ दिन पहले ही बेबी शावर का आयोजन किया। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
ऋतिक रोशन के गाने पर झूमती दिखीं शिरीन मिर्जा
शिरीन मिर्जा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बेबी शावर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त और उनके पति नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस क्रीम रंग की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं, उन्होंने सिर पर क्राउन पहना हुआ है।
यह भी पढ़ें: शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं 'Yeh Hai Mohabbatein ' फेम एक्ट्रेस, शेयर किया मैटरनिटी शूट का वीडियो
वीडियो में एक्ट्रेस ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म के 'कोई मिल गया' के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिरीन ने कैप्शन में लिखा, "इतना ढेर सारा प्यार एक रूम में, बेबी और मुझे बहुत ही ब्लेस्ड फील हो रहा है"।
को-स्टार्स और फैंस ने दी शिरीन को बधाई
शिरीन के बेबी शावर वीडियो को देखने के बाद उनकी को स्टार कृष्णा मुखर्जी ने कमेंट करते हुए 'awww' लिखा, वहीं आशिता धवन 'क्यूट' लिखा। इसके अलावा उनके दूसरे ऑनस्क्रीन भाई अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी ने उनकी पोस्ट को लाइक किया।
फैंस भी यमी मम्मी बनने जा रहीं शिरीन के इस वीडियो पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा, "इस नई शुरुआत के लिए आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आपके पति की एक्टिंग बहुत ही शानदार है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "माशाअल्लाह, सुपर क्यूट पिक्चर है"।
Photo Credit- Instagram
बतौर कंटेस्टेंट किस शो से शिरीन मिर्जा ने की थी शुरुआत?
शिरीन मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के शो 'गर्ल्स नाइट आउट' से की थी, जिसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट काम किया था। इसके बाद वह सीरियल 'ये कहां आ गए हम' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने डॉ शिरीन का ही किरदार अदा किया था। इसके बाद उन्होंने 'ये है आशिकी', 'ढाई किलो प्रेम', 'ये है मोहब्बतें' और बहुत प्यार करते हैं जैसे शोज में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।