Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: टीवी स्टार्स को पीछे छोड़ इस यूट्यूबर ने मारी बिग बॉस 17 में बाजी, बना लोगों के दिलों का 'किंग'

    Updated: Mon, 30 Oct 2023 02:56 PM (IST)

    बिग बॉस 17 में पहले दिन से लेकर अब तक काफी हलचल होते देखने को मिली है। टीवी स्टार्स का झगड़ा शो की टीआरपी को बनाए हुए हैं। वहीं अभिषेक कुमार ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का लव ट्रायंगल भी शुरू हो चुका है जो लोगों को कुछ नया कंटेंट दे रहा है। मगर इन सबको पीछे छोड़ते हुए किसी और ने लोगों के दिलों पर राज किया है।

    Hero Image
    File Photo of Sunny Arya, Anurag Dobhal and Arun Srikanth

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को शुरू हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। इस वन वीक में कंटेस्टेंट्स के बीच ढेर सारी धमाचौकड़ी देखने को मिली। खासकर कपल्स के बीच की लड़ाई शो का हाईलाइटिंग प्वाइंट बनी रही। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की तू तू-मैं मैं ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन इन सबके बीच कोई और है, जो बाजी मार ले गया और बन गया बिग बॉस का 'किंग।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स पर लगाया गया था ये आरोप

    'बिग बॉस 17' प्रीमियर के दिन से ही चर्चा में बना हुआ है। शो में किसी न किसी के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। टीवी स्टार्स की आपस में एक दूसरे से खूब टकराव देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने मेकर्स पर आरोप लगाया था कि टीवी स्टार्स को ज्यादा फुटेज दी जाती है। उन्होंने कहा था, 'इस बार यह शो केवल और केवल टीवी के बारे में है। यूट्यूबर्स या किसी अन्य कम्युनिटी के बारे में नहीं। उन्होंने हमे मनोरंजन के लिए शो में खरीदा है। हमें विनिंग मटेरियल के रूप में नहीं लिया गया है।'

    'बिग बॉस' का किंग बना ये सदस्य

    इस कमेंट के बाद अनुराग की बिग बॉस ने जमकर क्लास लगाई थी। नेशनल टेलीविजन पर उनकी खूब फजीहत भी हुई थी। हालांकि, अनुराग के इसी जज्बे ने उन्हें 'बिग बॉस किंग ऑप द वीक' बना दिया है।

    कौन हैं अनुराग डोभाल?

    अनुराग डोभाल पेशे से यूट्यूबर हैं, जो बाइक्स के बारे में अपडेट देते हैं। वह मोटो व्लॉगर हैं, जो बाइक्स पर वीडियो बनाते हैं। यूके07 राइडर के नाम से फेमस अनुराग के 7.26 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शो में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सनी आर्य की बातें सुन हंसते-हंसते लोटपोट हुए सोहेल-अरबाज, टेंशन भरे माहौल के बीच मचा तहलका