Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूरे देश में उसके जैसा विधायक...' Tanya Mittal ने ब्वॉयफ्रेंड पर मारी शायरी, सुनकर चौंक गए शहबाज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:23 PM (IST)

    बिग बॉस (Bigg Boss 19) में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने आते ही धमाल मचा दिया। वह अपनी शानदार जीवनशैली और झगड़ों के कारण चर्चा में रहीं। उन्होंने शो में दावा किया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं। तान्या को हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड पर एक शायरी मारते हुए देखा गया। इसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया।

    Hero Image
    तान्या मित्तल ने ब्वॉयफ्रेंड पर सुनाई शायरी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तान्या मित्तल ने बिग बॉस में आते ही तहलका मचा दिया। यूट्यूबर शो में अपनी लैविश लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। इसके अलावा श में सबसे ज्यादा लड़ाई भी उन्हीं की हुई। इस वजह से स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर पहले ही दिन से स्पॉटलाइट में बनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तान्या मित्तल शो पर करती हैं अपना बखान

    तान्या मित्तल ने शो पर कई ऐसे दावे किए जिनपर विश्वास करना छोड़ा सा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनके घर में एक पूरा फ्लोर ऐसा है जिस पर सिर्फ उनके कपड़े ही कपड़े हैं। अब तान्या अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल-अमाल मलिक को यूजर्स ने दे दिया ऐसा हैशटैग, इस मोमेंट को देखकर बोले-ये कबीर सिंह है

    लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अपनी फनी शेरों शायरी से फैंस का मूड हल्का करते नजर आए। इस बीच तान्या मित्तल भी उसमें शामिल हो जाती हैं।

    शहबाज के साथ सुनाती नजर आईं शायरी

    उन्होंने प्यार पर एक शायरी सुनाई, जिस पर शहबाज ने उनसे पूछा कि क्या वह अब भी अपने एक्स से प्यार करती हैं। तान्या ने खुलासा किया कि वह अब तक दो रिलेशन में रह चुकी हैं, लेकिन अब अपने किसी भी एक्स से प्यार नहीं करतीं। हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो उनके पिछले रिलेशन पर एक बहुत बड़ा हिंट है।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝑻𝑬𝑯𝑬𝑳𝑲𝑨_𝑬𝑫𝑰𝑻𝑺 (@tehelka_update_19)

    ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थीं तान्या?

    तान्या ने कहा, "आज भी चुप-चुपके वो मुझसे मिलने आता है। आइने मैं जिसे तुम देखते हो वो मेरा नहीं उसका चेहरा आता है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया ने कहा था कि वो मेरे लायक नहीं है। मैं कैसे बताऊं तुझे शहबाज, पूरे देश में उसके जैसा कोई विधायक नहीं है।" इसके दौरान उनका चेहरा काफी ब्लश कर रहा था। जब शहबाज ने उनसे पुष्टि करने के लिए पूछा कि क्या उनका पूर्व प्रेमी विधायक है, इस पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

    कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

    इस बार शो में आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया को नॉमिनेट किया गया है। आने वाले हफ्ते में इन चारों में से एक शो से बाहर हो जाएगा। हालांकि इस बार शो में सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर नहीं आएंगे। व्यस्तता की वजह से इस बार शो को अक्षय कुमार, सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी होस्ट करते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टन बनते ही Amaal Malik ने गिरगिट की तरह बदला रंग? दोस्त ही बनेगा सबसे बड़ा दुश्मन