नई दिल्ली, जेएनएन। Shiv And Sumbul Touqeer Video: बिग बॉस सीजन 16 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में है। शविनवार को मुंबई में हुए आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड शो में बिग बॉस की पूरी मंडली नजर आई। अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे, साजिद खान और सुम्बुल तौकीर खान एक साथ नजर आए। तस्वीरों के साथ-साथ अब एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे शिव, सुम्बुल और शेखर सुमन डांस करते नजर आ रहे हैं।
शिव, सुम्बुल और शेखर सुमन का डांस
सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे, सुम्बुल और शेखर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। तीनों रणबीर कपूर के गाने बदतमीज दिल पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी रणबीर कपूर का हुक स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। सुम्बुल और शिव की बिग बॉस 16 के हाउस से ही अच्छी बनती हैं। दोनों एक-दूसरे को भाई-बहन की तरह ट्रीट करते हैं। इनके बीच की बॉन्डिंग फैन्स को बेहद पसंद आती है। बीते दिनों शिव सुम्बुल की हाउस पार्टी में भी शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
शिव की कार चलाती दिखी सुम्बुल
इससे पहले इन दोनों का एक और वीडियो सामने आया था जिसमे शिव ठाकरे रोते हुए तो सुम्बुल कार चलाती हुई नजर आई। इस दौरान शिव कहते हैं- मेरी कार वापस दे दे यार। मुझे वर्काउट करने के लिए जाना है यार। वहीं सुम्बुल कहती है, उन्हें भी जाना है। फिर सुम्बुल कहती हैं- तुम वर्काउट करने जाओ, मैं तुमको छोड़ देती हूं और गाड़ी लेकर जाती हूं।
शिव कहते हैं- तू नाखुनभर भी फोकस नहीं रहती है। किधर भी चिपका देगी। सुम्बुल बोलती हैं- अरे तुमको दिख नहीं रहा कि मैं कितनी फोकस्ड हूं। अभी तो जरा भी किसी के पास लेकर नहीं आई हूं। मैं कितने अच्छे से चला रही हूं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- जब आपकी ड्रीम कार आपकी दोस्त चले, तो कोई क्यों न घबराए।