Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant-Adil Khan: आदिल के सपोर्ट में आईं शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- भाई के बारे में सुनकर अच्छा नहीं लग रहा

    Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani Case राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट बटोर रही है। आदिल खान पर लगे आरोपों के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में शर्लिन चोपड़ा ने कमेंट किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 10 Feb 2023 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Sherlyn Chopra, Rakhi Sawant and Adil Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani Case: राखी सावंत पिछले कई दिनों से किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले आदिल खान से की गई सीक्रेट मैरिज का खुलासा कर उनकी शादीशुदा जिंदगी रातोंरात लाइमलाइट में आ गई। अब उसी आदिल के साथ उनके टूटे रिश्ते चर्चा में बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों राखी ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उन्होंने मॉडल तनु के साथ उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक कीं और उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। राखी के पति आदिल इस वक्त सलाखों के पीछे हैं और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। इस मामले में राखी सावंत की कट्टर दुश्मन कही जाने वालीं शर्लिन चोपड़ा ने कमेंट किया है।

    राखी के केस में मिक्स रिएक्शन

    राखी सावंत की बिखरने की कगार पर आ चुकी शादी का मामला पूरे देश में छाया हुआ है। कुछ फैंस ने राखी को सपोर्ट किया है, तो कुछ ने उनके ही खिलाफ आवाज उठाई है। कई लोगों का मानना है कि राखी ड्रामा कर रही हैं। कुछ ऐसा ही मानना है शर्लिन चोपड़ा का भी। उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में आदिल को सुलझा हुआ व्यक्ति बताया। पैपराजी वरिंदर चावला ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें शर्लिन ने राखी के खिलाफ बातों ही बातों में बहुत कुछ कह दिया।

    आदिल को लेकर शर्लिन ने कही यह बात

    शर्लिन ने कहा, 'मैं क्या बोलूं इन दोनों के बारे में लेकिन इतना कह सकती हूं आदिल के साथ कुछ समय बिता कर पुलिस स्टेशन में कि वो बंदा सुलझा हुआ है। पता नहीं कैसे वो इस पूरे झमेले में फंस गया। जितनी देर मैंने उससे बात की ऐसा लगा कि वो सुलझा हुआ बंदा है।'

    शर्लिन ने कहा, 'मैंने उसको उसके मुंह पर बोला तुम तो सुलझे हुए लगते हो। कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस चक्कर में? सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग खिटपिट करें, आपस में अपने रिश्ते का मजाक बनाएं।'

    'आदिल को भाई मानती हूं'

    शर्लिन ने कहा, 'मैं तो आदिल को भाई मानती हूं। भाई के बारे में इस तरह की बातें सुन अच्छी बिलकुल नहीं लग रहा है। मैं बस चाहूंगी कि जो कुछ भी है इनके बीच में वो जल्दी से खत्म हो जाए। अगर आदिल सच में गलत हैं तो वो अपनी गलती मान लें और अगर नहीं मान रहे हैं तो ये बताएं कि गलतफहमी की वजह कौन है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by @varindertchawla

    आदिल पर करोड़ों रुपये लेने का भी आरोप

    बता दें कि राखी सावंत ने आदिल पर और भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि चार महीने पहले आदिल ने उनसे 1.50 करोड़ लिए थे, जिसे उन्होंने प्रॉफिट के साथ वापस करने का वादा किया था। लेकिन पैसे नहीं मिले। राखी ने आदिल पर उनकी मां के इलाज के लिए दिए गए पैसे भी सही समय पर अस्पताल में न देने का आरोप भी लगाया।

    यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant: आदिल के जेल जाने से अकेली पड़ीं राखी, एक्स हसबैंड रितेश का आया रिएक्शन, बोले- 'मैं तैयार हूं...'

    यह भी पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: 'बावड़ी' में सात फेरे लेने के लिए सिद्धार्थ-कियारा तैयार, देखें जगह की सुंदर तस्वीरें