Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा डेथ मिस्ट्री में शीजान खान के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया यह बयान
Tunisha Sharma Death तुनिषा शर्मा डेथ मिस्ट्री की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती चली जा रही है। इस मामले में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच आरोपी शीजान खान की बहनों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death Case Update: तुनिषा शर्मा डेथ मिस्ट्री में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। फैंस और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मामले में एसआईटी जांच की मांग की है। एक्ट्रेस की मौत मर्डर है या सुसाइड इसका खुलासा अभी तक नहीं लग पाया है। लेकिन उनकी मौत के मामले में को-स्टार शीजान खान को आरोपी मानते हुए पुलिस कस्टडी में रखा गया है। शीजान खान से पूछताछ जारी है। इस बीच सोमवार को उनकी बहन को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। शीजान खान की बहन फलक और शफक नाज ने वालिव पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया है।
तुनिषा शर्मा की डेड बॉडी 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फंदे से लटकी मिली थी। उन्हें लेकर कई तरह की बातें थीं कि वह प्रेग्नेंट थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन बातों का खंडन किया गया है। विसरा रिपोर्ट में तुनिषा के दम घुटने से मौत होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, यह अब भी क्लियर नहीं है कि उनका दम कैसे घुटा। उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए।
View this post on Instagram
शीजान खान के परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
शीजान खान की गिरफ्तारी के बीच उनकी बहनें शफक और फलक नाज ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उनके बयान में कहा गया, 'हर कोई जो बयान के लिए हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है कृपया इस गंभीर स्थिति में हमारे परिवार को गोपनियता की अनुमति दें। यह बहुत दुखद है देखना कि मीडिया के मेंबर बार-बार हमें कॉल करते हैं और बिल्डिंग की नीचे भी खड़े हो जाते हैं। हमें इंडियन ज्यूडिशियरी सिस्टम पर पूरा भरोसा है और शीजान मुंबई पुलिस के साथ कॉपरेट कर रहा है। हम इसके बारे में तब बात करेंगे जब सही वक्त होगा, लेकिन अभी के लिए, हमारी निजता का सम्मान करें और हमें वह प्राइवेसी दें जो हमारा परिवार डिसर्व करता है।'
तुनिषा की मां ने लगाया यह आरोप
बता दें कि तुनिषा शर्मा की वनिता शर्मा ने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शीजान पर तुनिषा के साथ रिलेशन में होते हुए दूसरी लड़कियों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कि शीजान ने उनकी बेटी का इस्तेमाल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।