नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में सिर्फ 12 दिन रह गए हैं। फाइनल्स के लिए किसी तीन कंटेस्टेंट का ही नाम जाएगा, लेकिन जंग सभी सात कंटेस्टेंट्स में छिड़ गई है। शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन, सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम के बीच फाइनल्स तक पहुंचने की जंग तेज हो गई है। इस बीच फिनाले वीक में किसका पत्ता कटेगा और टॉप 6 में कौन सा कंटेस्टेंट होगा, इसकी जानकारी सामने आई है।
टॉप 6 से कटेगा इस कंटेस्टेंट का पत्ता?
सोमवार के एपिसोड में अर्चना गौतम और निमृत कौर अहलूवालिया ने रोटी के लिए लड़ाई की। शो में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार कर रहे हैं। कोई शांत होकर गेम खेल रहा है, तो कोई बीच में बोलकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को लेकर खबर सामने आई है।
बिग बॉस पेज के अनुसार, सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते एलिमिनेट हो जाएंगी। लेकिन अगर सोशल मीडिया के ट्रेंड के अनुसार देखें, तो शालीन भनोट को फैंस का सबसे कम वोट है।
फिनाले वीक में नहीं दिखेगा यह कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 की पल-पल की खबरें देने वाले पेज पर यह जानकारी शेयर की गई है कि शालीन भनोट फिनाले वीक में बाहर हो जाएंगे। यानी कि जंग प्रियंका, एमसी स्टैन, शिव, निमृत और अर्चना के बीच होगी।
मंडली की वजह से बेघर होंगी सुम्बुल?
अगर सुम्बुल इस हफ्ते बेघर हो जाती हैं, तो यह फैंस के कम वोट या मंडली के कम वोट की वजह से हो सकता है। हाल ही में शिव ठाकरे ने कन्फेशन रूम में कहा कि सुम्बुल से उनकी अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता एमसी स्टैन और फिर निमृत है। सुम्बुल से उनकी कोई मदद नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सुम्बुल को लेकर दिए इस बयान से फैंस के निशाने पर आए शिव ठाकरे, लोग बोले- यह बहुत चालाक है
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: प्रियंका का कैप्टन बनने का दांव हुआ फेल, बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को भेजा सीधे फिनाले में