Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने तोड़ा शालीन-स्टैन का घमंड, 'आप दोनों की वजह से आपकी मां और बहन क्यों गालियां खाएं?'

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 03:24 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 के हर वीकेंड का वार में सलमान खान किसी न किसी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं। इस बार भी वह घरवालों को जमकर लताड़ने वाले हैं लेकिन इस बार उनका निशाना शालीन भनोट और एमसी स्टैन होंगे।

    Hero Image
    File Photo of MC Stan, Shalin Bhanot and Salman Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस का कोई भी सीजन हो, एक बात जो बिलकुल कॉमन है वह है कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले झगड़े। बिग बॉस के पहले सीजन की शुरुआत से घरवालों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। इस सीजन भी यही ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी अर्चना हर किसी पर भड़क जातीं हैं, तो कभी किसी और का नाम झगड़ों में शामिल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दोनों के बीच बात गालियों तक पहुंच गई। हालांकि, बाद में सब कुछ भूल कर स्टैन और शालीन ने एक दूसरे के गले लगे, लेकिन सलमान खान को उनके बीच उपयोग किए गए शब्द पसंद नहीं आए। ऐसे में वीकेंड का वार (शुक्रवार का वार) में वह शालीन और एमसी स्टैन के घमंड को तोड़ने के लिए उनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं।

    'आपकी वजह से आपकी मां और बहनें क्यों सफर करें'

    अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान, शालीन और एमसी स्टैन की सभी के सामने क्लास लगाते देखे जाएंगे। झगड़े से तिलमिलाए सलमान, शालीन भनोट के हर वीकेंड का वार में सॉरी कहने के लिए भी परेशान हैं। वह शालीन से कहते हैं कि उन्होंने हर वीकेंड का वार में सॉरी बोलने की आदत बना ली है। इस तरह बच्चों की तरह बर्ताव करना भी बंद करें, जबकि हकीकत में वह ऐसे बिलकुल भी नहीं हैं। सलमान ने कहा, 'आप दोनों की वजह से आपकी मां और बहन क्यों गालियां खाएं? मैं आप दोनों को फिल इन द ब्लैंक्स का टास्क देता हूं और मेरे सामने कोई होशियारी नहीं दिखाएगा।'

    इतना कहते ही सलमान ने शालीन और स्टैन को 'होशियारी मत' कहा और इसके आगे का सेंटेंस कंप्लीट करने को कहा। अपने शब्दों पर पछतावा लिए स्टैन और शालीन ने बार-बार सलमान को सॉरी कहा, लेकिन होस्ट ने उनकी एक न सुनी।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शो में आएंगे नए मेहमान

    वीकेंड का वार में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मस्ती भी देखने को मिलेगी। यह दोनों कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेद' के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो में आएंगे। यह फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के बेघर होने में इस कंटेस्टेंट का हाथ? भड़के फैंस की खुली चेतावनी, अंकित नहीं तो...

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Week 1 Collection: 4500 करोड़ के करीब पहुंचा अवतार 2 का कलेक्शन, 'अवतार' का आंकड़ा छूने में इतनी पीछे

    comedy show banner