Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के बेघर होने में इस कंटेस्टेंट का हाथ? भड़के फैंस की खुली चेतावनी, अंकित नहीं तो...

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 12:50 PM (IST)

    बिग बॉस में काफी समय से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। वहीं खबर है कि इस वीकेंड का वार में इस ब्रेक पर लगाने लगाते हुए मेकर्स अंकित गुप्ता की छुट्टी करने वाले हैं। उधर अंकित गुप्ता ने एविक्शन से नाराज फैंस ने शो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    Hero Image
    Still Images of Ankit Gupta from Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 इन दिनों इंट्रेस्टिंग पड़ाव पर है। एक तरफ जहां सलमान खान, एमसी स्टैन और शालीन भनोट की क्लास लगाते दिखेंगे, तो दूसरे ओर एलिमिनेशन में किसका सफर बिग बॉस में खत्म होगा और किसका नहीं, इसका भी फैसला लिया जाएगा। श्रिजिता डे, विकास मनकतला और अंकित गुप्ता के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी को 25 लाख रुपये और अंकित गुप्ता को बचाने में से एक को चूज करने की च्वाइस दी गई थी। प्रियंका ने पैसों के बदले अपने करीबी दोस्त अंकित को चुना। अंकित, प्रियंका के जरिये तो बेघर होने से बच गए लेकिन बाकी घरवालों की रडार पर आने से नहीं बच पाए। उनके बेघर होने की खबर फैलते ही साजिद खान यूजर्स की रडार पर आ गए हैं। साथ ही अंकित को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर #NoAnkitNoBiggBoss भी ट्रेंड करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता के बाहर जाने की खबर सबसे तेज है। सलमान खान ने सभी घरवालों को बजर दबाने का टास्क दिया। यह बजर इस आधार पर दबाया जाना था कि घर में सबसे कम योगदान किसका रहा है। घरवालों ने मौके का फायदा उठाते हुए अंकित गुप्ता को बेघर करने का निर्णय लिया। बिग बॉस की पल-पल की अपडेट देने वाले पेज द खबरी ने भी कंफर्म किया है कि अंकित गुप्ता एविक्ट हो गए हैं। उनके जाने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली है। इधर अंकित के फैंस उनके जाने की बात को सुनकर बिलकुल खुश नहीं हैं। उन्होंने मेकर्स को फटकार लगाई है कि एक स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट को कैसे बाहर किया जा सकता है। फैंस ने यह तक धमकी दी है कि अगर अंकित गुप्ता नहीं होंगे, तो वह बिग बॉस नहीं देखेंगे। अंकित को बचाने के लिए ट्विटर पर #NoAnkitNoBiggBoss ट्रेंड करने लगा। इसी के साथ साजिद खान की भी क्लास लगाई जा रही है। लोगों का मानना है कि अंकित के बाहर होने में साजिद खान का बड़ा हाथ है।

    यूजर्स की रडार पर आए साजिद खान

    साजिद खान शुरुआत से ही कई दर्शकों की नजरों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं। पहले मीटू एलिगेशन्स की वजह से और फिर सलमान खान की मेहरबानी की वजह से उनके शो में इतने लंबे समय तक टिके रहने के लिए। अब वह एक अन्य कारण से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, ट्विटर पर बिग बॉस के एपिसोड से साजिद खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घरवालों से कह रहे हैं कि गुरुवार को अंकित गुप्ता बाहर हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि साजिद खान को कैसे पता था कि अंकित ही बेघर होंगे। इसका मतलब है कि बिग बॉस की स्क्रिप्ट पहले से तय है। बिग बॉस की सारी स्क्रिप्ट साजिद खान को पता है।

    अंकित को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

    फैंस ने अंकित गुप्ता को घर में बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर '#NoAnkitNoBiggBoss' ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने कहा कि अगर प्रियंका और अंकित की जोड़ी को वाकई में लोग पसंद करते हैं, तो बिग बॉस को वूट या टीवी पर देखने की बजाय सीधे यूट्यूब या फेसबुक पर देखना शुरू कर दें। बिग बॉस को टीवी या वूट पर देखकर टीआरपी देनी ही नहीं है।

    कंचन गुप्ता नाम की यूजर ने कहा 'जब शिव का गला दबाने के बाद अर्चना गौतम वापस आ सकतीं हैं, टीना दत्ता जिनकी कोई खास फैन फॉलोइंग नहीं हैं वह भी वापस आ सकती हैं तो अंकित क्यों नहीं। उन्हें घरवालों के वोट पर एविक्ट किया गया है ऑडियस के वोट पर नहीं। यह कैसे फेयर है। हमें अंकित क्रिसमस से पहले वापस चाहिए।'

    भूमि नाम की एक अन्य यूजर ने कहा, 'वह शो का स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट है, उसे हटाने के लिए इन लोगों को उसके खिलाफ टीम बनानी पड़ी और नॉमिनेट करना पड़ा और बेघर करने के लिए सारे बेकार के कारण देने पड़े। असल में वह यहां रहना डिजर्व करता है। घरवाले कौने होते हैं उसे बाहर निकालने वाले यह तो ऑडियंस का फैसला है।'

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Week 1 Collection: 4500 करोड़ के करीब पहुंचा अवतार 2 का कलेक्शन, 'अवतार' का आंकड़ा छूने में इतनी पीछे

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: 'केजीएफ चैप्टर 2' से 'विक्रम वेधा' तक, यह हैं इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स

    comedy show banner