Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant एक्स हसबैंड रितेश के साथ आईं नजर, Adil Khan Durrani पर लगाया गहने चोरी करने का आरोप

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 01:03 PM (IST)

    राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों मुंबई में हैं। जहां उन्हें अपने पहले एक्स-हसबैंड रितेश (Ritesh) के साथ देखा गया। दोनों को साथ देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि आदिल को छोड़ अब राखी ने फिर से रितेश के साथ पैचअप कर लिया है। इतना ही नहीं इस दौरान राखी दूसरे एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के खिलाफ बातें भी की।

    Hero Image
    Rakhi Sawant and Ritesh Video (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर चर्चा में आ गई है और इस बार फिर उनके चर्चा में आने की वजह एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) हैं। आदिल ने हाल ही में दूसरी शादी कर राखी को हैरान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लग रहा है कि राखी सावंत का पहले वाले एक्स-हसबैंड रितेश (Ritesh) के साथ पैचअप हो गया है। ऐसे हम नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Main Hoon Na का ऑडिशन देने कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं Rakhi Sawant, फराह खान बोलीं- 'पूरा कैमरा...',

    एक्स-हसबैंड रितेश के साथ नजर आईं राखी

    बीते साल राखी सावंत का एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के साथ विवाद काफी विवाद देखने को मिला था। अभिनेत्री ने आदिल को जेल की हवा भी खिलाई थी। इसी बीच राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक्स हसबैंड रितेश के पैपराजी संग बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस दौरान राखी आदिल दुर्रानी के खिलाफ बातें कर रही हैं। राखी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और सोमी खान को नसीहत दी। राखी ने सोमी को मैसेज दिया कि अपने गहने संभालकर रखना और नहाते समय संभलकर रहना।

    View this post on Instagram

    A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

    आदिल पर लगया चोरी का आरोप

    राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह आदिल मेरे सारे गहने के लेकर भाग गया जो मुझे रितेश ने गिफ्त में दिए थे। मेरे पास साढ़े तीन करोड़ रुपये के चेक हैं जो बाउंस हो गए।'  तो वहीं रितेश ने कहा, 'सोमी को हम बोलना चाहेंगे कि वह अपने पैसों का क्रंट्रोल उसे को ना दे और उसके नाम कोई प्रॉपर्टी भी मत करना।'

    यह भी पढ़ें- Somi Khan ने राखी सावंत के एक्स हसबैंड Adil Khan Durrani को बनाया अपना हमसफर, सामने आई निकाह की तस्वीरें