Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nia Sharma Video: देर रात इतनी बोल्ड ड्रेस पहन निकलीं निया शर्मा, देख भड़के लोग, बोले- 'तमीज भूल गई'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 02:06 PM (IST)

    Nia Sharma Trolls छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री निया शर्मा हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में शरीक हुईं। देर रात अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाते हुए नजर आईं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। निया शर्मा अपने लुक की वजह से बुरी तरह ट्रोल की जा रही हैं। देखिए वीडियो।

    Hero Image
    निया शर्मा का इतना बोल्ड लुक देख भड़के लोग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nia Sharma Bold Video: निया शर्मा ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। 'एक हजारों में मेरी बहना है' में सिंपल और सीधी-साधी मानवी का किरदार निभाकर वह मशहूर हुई थीं। बाद में अभिनेत्री ने अपने फैशन का ऐसा जलवा बिखेरा कि वह अपने बोल्डनेस के लिए सुर्खियां बटोरने लगीं। अभिनेत्री आए दिन अपने हॉट लुक्स के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। कभी-कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में, कुछ ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निया शर्मा का वीडियो वायरल

    निया शर्मा को अपने हालिया लुक के चलते खूब आलोचना सहनी पड़ रही है। 'जमाई राजा' अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचीं। इस दौरान अभिनेत्री एकदम बोल्ड लुक में नजर आईं। निया शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऑल-ब्लैक आउटफिट में निया ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया था।

    यह भी पढ़ें- Super Hot! Nia Sharma ने डीप नेक बोल्ड ड्रेस में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, कातिल अदाओं से नहीं हटेंगी नजरें

    बोल्ड लुक से निया शर्मा ने ढहाया कहर

    पार्टी के लिए निया शर्मा ने स्टाइलिश अवतार चुना। वह ब्रालेट टॉप के साथ क्रॉप जैकेट और लोअर में दिखाई दीं। उन्होंन रिवीलिंग ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया। सिल्वर नेकलेस और ब्लैक बूट्स उनके लुक को पूरा कर रहे थे। ग्लॉसी मेकअप, खुले बाल और काजल ने निया की सुंदरता में चार-चांद लगाया था। यूं तो निया काफी स्टाइलिश लग रही थीं, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    लोगों को रास नहीं आया निया शर्मा का लुक

    निया शर्मा यूं तो हमेशा की तरह हॉट लग रही थीं, लेकिन कुछ लोगों को उनका ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आया। नेटिजंस ने निया की तुलना सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) से की। एक ने कहा, "मानवी (निया का कैरेक्टर नेम), तमीज भूल गई।" एक यूजर ने कहा, "उर्फी तो यूं ही बदनाम है।" एक ने कहा, "ये दिखाने से क्या होता है?" लोगों ने निया शर्मा के लोअर पहनने को स्टाइल को भी बकवास बताया।

    यह भी पढ़ें- Nia Sharma Video: निया शर्मा ने रिवीलिंग ड्रेस पहन मचाया कोहराम, बोल्ड वीडियो देख फैंस हुए हैरान