Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MC Stan Concert: एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट से मंडली के दो सदस्यों ने बनाई दूरी, रैपर का स्वैग देख फैंस हुए क्रेजी

    MC Stan Concert बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट बीती शाम मुंबई में हुआ। इस धमाकेदार आयोजन के दौरान उन्हें चीयर करने मंडली के कुछ सदस्य पहुंचे पर कुछ ऐसे भी थे जो यहां नजर नहीं आए।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 06 Mar 2023 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    MC Stan Concert Shiv Thakare Sumbul Touqeer Khan Nimrit Kaur Munawar Faruqui

    नई दिल्ली, जेएनएन।MC Stan Concert: बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन जहां जाते हैं वहां अपने रैप से आग लगा देते हैं। फिलहाल तो वो बस्ती के हस्ती स्टैन, सबसे चर्चित सेलिब्रिटी में से एक हैं। सलमान खान का शो खत्म होने के तुरंत बाद, स्टैन ने अपने ऑल इंडिया दौरे की शुरुआत की। पुणे के बाद उनका कॉन्सर्ट अब मुंबई पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसी स्टैन को चीयर करने पहुंची मंडली

    बीती शाम उन्होंने मुंबई के दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्म किया और उम्मीद के मुताबिक उनकी बिग बॉस 16 की मंडली उन्हें चीयर करने के लिए वहां मौजूद थी। सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और निमृत इस कॉन्सर्ट में नजर आए। पुणे में अपना शो खत्म करने के बाद एमसी स्टैन रविवार को मुंबई पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर भी उन्हें मीडिया ने स्पॉट किया, स्टैन ने खुद को शॉल से ढंका हुआ था लेकिन फिर भी पैप्स ने उन्हें ट्रेस कर लिया और स्टैन कैमरों से बच नहीं पाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    शिव-सुम्बल और निमृत ने की जमकर मस्ती

    कॉन्सर्ट से पहले शिव और निमृत अपने दोस्त को चीयर करने पहुंचे और वो मीडिया को पोज दे ही रहे थे कि पीछे से सुम्बुल आ गईं। दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और शिव, निमृत-सुम्बुल ने जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर शिव और सुम्बुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों आरआरआर के नाटू-नाटू पर हुक स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    हिट हुआ स्टैन का कॉन्सर्ट

    हालांकि इस दौरान निमृत फ्रेम में से मिसिंग नजर आईं और उन्होंने इन दिनों को चियर किया। मंडली के अलावा मुनव्वर फारूकी भी हर मौके पर अपने प्यारे दोस्त एमसी स्टैन का स्पोर्ट करने से नहीं चूकते। दूसरी ओर, फैंस इस कॉन्सर्ट के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आए और वो खुलकर रैपर पर प्यार बरसा रहे हैं।

    नजर नहीं आए साजिद-अब्दु

    वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सुम्बुल डिजनी प्लस हॉटस्टार के एक शो में दिखाई देंगी। इसके अलावा शिव के पास खतरों के खिलाड़ी 13 से ऑफर है। निमृत को एकता कपूर की फिल्म मिली है और स्टैन के पास काम की कोई कमी हैं, वो फिलहाल देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बता दें कि इस शो में मंडली सदस्य साजिद खान और अब्दु रोजिक नजर नहीं आए।

    ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: 'खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित करे सरकार', कंगना बोलीं- पंजाब में आतंक देख शर्मिंदगी होती है

    ये भी पढ़ें: Deepika Padukone: लेदर जैकेट में एयरपोर्ट पहुंची दीपिका पादुकोण, नेटिजन्स बोले- 'मार्च की गर्मी में...'