Abdu Rozik और एमसी स्टैन की दुश्मनी ने पकड़ा तूल, शिव के बाद अब मंडली के इस सदस्य ने कही हैरान करने वाली बात,

Abdu Rozik Mc Stan Fight अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन की लड़ाई में अब बिग बॉस सीजन 16 के कई कंटेस्टेंट कूद पड़े हैं। शिव ठाकरे अर्चना गौतम और श्रीजिता डे के बाद मंडली के इस सदस्य ने अब दोनों की लड़ाई पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।